71 रन से जीता सौराष्ट्र: रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पंजाब को हराया; सेमीफाइनल की चारों टीमें तय
सौराष्ट्र10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगी।
सौराष्ट्र की टीम ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 71 रन से हरा दिया है। चारों पारियों में अहम योगदान देने वाले पार्थ भट प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इस जीत के साथ टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जहां उसका सामना कर्नाटक से होगा। इनके अलावा मध्य प्रदेश और बंगाल की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
पंजाब को थी 200 रनों की जरूरत
पांचवें और आखिरी दिन पंजाब को 200 रनों की जरूरत थी। लेकिन, उनके 5 ही विकेट बचे थे। सौराष्ट्र ने 128 रनों पर ही पंजाब के बाकी विकेट लिए और मैच जीत गए। अब सेमीफाइनल में उनका सामना कर्नाटक से होगा।
सौराष्ट्र टीम के खिलाड़ी।
पहली पारी में आगे था पंजाब
31 जनवरी को सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने पहली पारी में 303 रन बनाए। बॉलर पार्थ भट ने 111 रन की नॉटआउट पारी खेली। उनके बाद स्नेल पटेल ने 70 रन बनाए। पंजाब के मयंक मारकंडे ने 4 और बलतेज सिंह ने 3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में पंजाब ने 431 रन बनाकर 128 रन की बढ़त बना ली। दोनों ओपनर प्रभसिमरन सिंह और नमन धीर ने शतक जड़े। प्रभसिमरन ने 126 और नमन ने 131 रन बनाए। कप्तान मनदीप सिंह ने भी 91 रन बनाए। सौराष्ट्र से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 5 और पार्थ भट ने 3 विकेट लिए।
तीसरी पारी में सौराष्ट्र ने 379 बनाए। प्रेरक मांकड़ ने 88 और पार्थ भट ने 51 रन बनाए। कप्तान अर्पित वसावड़ा और चिराग जानी ने 77-77 रन की पारियां खेलीं। पंजाब के विनय चौधरी ने 7 विकेट लिए।
पार्थ भट रहे प्लेयर ऑफ द मैच
252 रन के टारगेट के सामने आखिरी पारी में पंजाब 180 रन ही बना सका। मनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 45 और पुखराज मान ने 42 रन बनाए। कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं जड़ सका। सौराष्ट्र से पार्थ भट ने 5, धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 3 और युवराजसिंह डोडिया ने 2 विकेट लिए। चारों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पार्थ भट प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सौराष्ट्र के पार्थ भट प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ा और चौथी पारी में 5 विकेट झटके।
MP, बंगाल और कर्नाटक चौथे दिन जीते
रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में सेमीफाइनल की सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं। एक क्वार्टर फाइनल का नतीजा शनिवार को आया, वहीं 3 मैचों के नतीजे शुक्रवार को ही आ गए थे। बंगाल ने कोलकाता में झारखंड को 9 विकेट से हराया था। मध्य प्रदेश ने इंदौर में आंध्र प्रदेश पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, कर्नाटक ने बेंगलुरु में उत्तराखंड को पारी और 281 रनों से हराया।
8 से 12 फरवरी के बीच इंदौर में मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। वहीं, कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु में होगा। फाइनल मुकाबला 16 फरवरी से खेला जाएगा।
मध्य प्रदेश ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद आंध्र प्रदेश को क्वार्टर फाइनल में हराया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.