7वें नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर रोहित का बयान: बोले- हम वनडे के लिए आए खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 12 रन बनाकर नाबाद रहें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में सातवें नंबर पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, हम खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे, इसलिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए।
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 115 रन के लक्ष्य को महज 22.5 ओवर में हासिल कर वेस्टइंडीज पर शानदार जीत हासिल की। ईशान किशन (52 रन) ने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक जमाया, जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए।
टीम ने 115 रन के टारगेट को हासिल करने में पांच विकेट गंवाए
हालांकि यह जीत आसान नहीं रही थी, टीम ने 115 रन के टारगेट को हासिल करने में पांच विकेट गंवा दिए थे। मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में बहुत से बदलाव देखने को मिले। रोहित सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जबकि विराट कोहली को बैटिंग का मौका नहीं मिला।
कम स्कोर के बाद हम बल्लेबाजी में भी सबको मौका देना चाहते थे
मैच के बाद रोहित ने बल्लेबाजी क्रम में इस तरह के बदलाव के पीछे का कारण बताया। रोहित ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि पिच इस तरह खेलेगी। इस पिच पर सिमर्स और स्पिनर्स के लिए बहुत कुछ था। बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने का हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया। हम वनडे में खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे। हम जब भी संभव हो इन चीजों को आजमाते रहेंगे।’
रोहित ने आगे कहा, कम स्कोर के बाद हम बल्लेबाजी में भी सबको मौका देना चाहते थे। हम जानते थे कि हम बल्लेबाजों को आजमा सकते हैं। मैंने सातवें नंबर पर ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसने मुझे पुराने दिनों की याद दिला दी।’
तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। दूसरा वनडे कल यानी 29 जुलाई को बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर ही खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.