- Hindi News
- Sports
- West Indies Vs Bangladesh 3rd T20 Updates; WI Won By 2 0 | Nicholas Pooran Kyle Mayers
गुयाना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शुक्रवार को बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब क्लास ली। उन्होंने 5 छक्कों से सजी 39 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। पूरन की इस पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने तीसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की। इस जीत से वेस्ट इंडीज ने तीन मुकाबलों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण नो रिजल्ट रहा था।
सीरीज के आखरी मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने 8 गेंदबाजों का प्रयोग किया लेकिन कोई भी गेंदबाज कैरेबियाई बल्लेबाजों को रोक नहीं पाया। नसुम अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए लेकिन वो काफी महंगे भी साबित हुए।
मेयर्स-पूरन ने शुरुआती झटकों से उबारा
प्रोविडेंस स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।
बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। लिटन दास ने 41 गेंद पर 49 रन बनाए। शाकिब अल हसन सिर्फ 5 रन पर आउट हो गए। अफीफ हुसैन ने मिडिल ऑर्डर में 38 गेंद पर 50 रन बनाए। कप्तान महमदुल्लाह ने भी 22 रन का योगदान दिया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने केवल 22 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद काइले मेयर्स ने बेहतरीन पारी खेली और सिर्फ 38 गेंद पर 55 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने भी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 39 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए और अपनी टीम को एक आसान जीत दिला दी।
मैन ऑफ द मैच, सीरीज दोनों रहे पूरन
कप्तान निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। पूरन ने तीन मुकाबलों में 108 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.