8 साल बाद एशियन गेम्स में लौटा क्रिकेट: एशियन गेम्स में शामिल टी-20 फॉर्मेट के लिए BCCI नहीं भेजेगा टीम; 2023 में IOC की बैठक मुंबई में
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI Will Not Send Team For T20 Format Included In Asian Games; IOC Meeting In 2023 In Mumbai
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस साल होने वाली एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम भाग नहीं लेगी। दरअसल एशियन गेम्स इस साल 10 से 25 सितंबर के बीच चीन के हांगझाऊ में होना है। इस साल से एशियन गेम्स में पुरुष और महिलाओं के टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट को फिर से शामिल किया गया है। एशियन गेम्स में आखिरी बार 2014 में क्रिकेट को शामिल किया गया था।
रायटर के मुताबिक फिर से एशियन गेम्स में शामिल किए गए टी-20 क्रिकेट में भारतीय पुरुष और महिला टीम नहीं खेलेगी। चूंकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नहीं चाहता है कि खिलाड़ियों को इंजरी हो। इससे बचने के लिए ही भारतीय क्रिकेट टीम हांगझाऊ में होने वाले एशियन गेम्स में नहीं खेलने का विचार कर रहा है। वहीं पुरुष टीम के अलावा महिला टीम भी एशियन गेम्स से पीछे हट सकती है, क्योंकि भारतीय टीम को उसी दौरान इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहां भारतीय महिला टीम को 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज में भाग लेना है।
एशियाड में खेलने पर बाद में फैसला
हालांकि, एशियाड में भारतीय पुरुष और महिला टीम के खेलने पर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि, पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को एशियाड में भेजने को लेकर अंतिम फैसला हम बाद में उस वक्त के अपने कमिंटमेंट को देखते हुए लेंगे।
दो बार एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल, भारत ने नहीं लिया भाग
अब तक दो बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। 2010 और 2014 एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था, लेकिन दोनों ही बार भारतीय टीम ने बिजी शेड्यूल का हवाला देकर भाग लेने से इंकार कर दिया था। वहीं 2018 इंडोनेशिया गेम्स से क्रिकेट को हटा लिया गया था। 2010 में पुरुषों में बांग्लादेश ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, जबकि महिलओं में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। 2014 एशियन गेम्स में श्रीलंका पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता था, जबकि महिलाओं का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के नाम रहा था।
इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की बैठक भारत में
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की अगली वार्षिक बैठक 2023 में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को 76 मतों में से 75 वोट मिले। भारी बहुमत से मेजबानी का अधिकार जीतने के बाद IOC की सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.