ओलिंपिक में शामिल होगा क्रिकेट: ICC ने कहा 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को एंट्री दिलाने की कोशिश
दुबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
1998 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब साउथ अफ्रीका ने गोल्ड जीता था। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स से क्रिकेट की वापसी हो रही है।
ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट की एंट्री कराने की मुहिम तेज हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा है कि उसकी कोशिश है कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलिंपिक में क्रिकेट को जगह मिले। इसके लिए ICC ने एक वर्किंग ग्रुप भी बनाया है।
अमेरिका में 3 करोड़ क्रिकेट प्रेमी
ICC ने कहा कि अमेरिका में 3 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी रहते हैं। इसलिए लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करना सही फैसला होगा। अमेरिका में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों के बीच क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से जाकर अमेरिका में बसे लोग भी क्रिकेट को फॉलो करते हैं।
क्रिकेट और ओलिंपिक दोनों को होगा फायदा
ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि क्रिकेट अगर ओलिंपिक में शामिल होता है तो इससे क्रिकेट के खेल और ओलिंपिक दोनों को फायदा होगा। क्रिकेट खिलाड़ियों के सामने जीत हासिल करने के लिए नया लक्ष्य होगा वहीं, ओलिंपिक को क्रिकेट प्रेमियों के रूप में नए फैंस मिलेंगे।
1900 ओलिंपिक में शामिल हुआ था क्रिकेट
क्रिकेट अब तक सिर्फ एक बार ओलिंपिक गेम्स का हिस्सा रहा है। साल 1900 में फ्रांस में हुए दूसरे मॉडर्न ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब ब्रिटेन और फ्रांस के रूप में सिर्फ दो टीमों ने हिस्सा लिया था। ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर जीता था।
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट
बार्कले ने कहा कि 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है। इससे अंदाजा हो जाएगा कि क्रिकेट के शामिल होने से ओलिंपिक को क्या फायदा मिल सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.