भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास: टोक्यो पैरालिंपिक्स में देश को मिला पहला मेडल; भाविनाबेन पटेल मेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता
- Hindi News
- Sports
- Tokyo olympics
- The Country Got Its First Medal In The Paralympics In Tokyo; Bhavinaben Patel Won Silver Medal In Class 4 Category In Men’s Singles
टोक्यो3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो पैरालिंपिक में भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में भारत को पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में उन्हें चीनी खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 झोउ यिंग ने 11-7, 11-5 और 11-6 से हराया। वह टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी भी हैं।
इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4,9-11,11-8 से हराकर फाइनल में पहुंचीं था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया की बोरिस्लावा रैंकोविच पेरिच को लगातार तीन गेम में 11-5, 11-6, 11-7 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची थी।
क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की जॉयज डि ओलिवियरा हराया
भाविनाबेन पटेल ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की जॉयज डि ओलिवियरा को 12-10, 13-11, 11-6 से मात दी थी। वे पैरालिंपिक में टेबल टेनिस का मेडल पक्का करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
क्या होती है क्लास-4 कैटेगरी
क्लास-4 कैटेगरी के एथलीट का बैठने का संतुलन बरकरार रहता है और उसके दोनों हाथ ठीक होते हैं। उनकी दिव्यांगता लोअर स्पाइन की समस्या के कारण हो सकती है या वे सेरिब्रल पाल्सी का शिकार होते हैं। पैरा टेबल टेनिस के क्लास 1 से 5 तक के एथलीट व्हीलचेयर पर खेलते हैं। क्लास 6 से 10 तक के एथलीट खड़े होकर खेल सकते हैं।
वहीं, क्लास-11 के एथलीटों में मानसिक समस्या होती है। व्हील चेयर स्टैंडिंग पॉजिशन में क्लास की संख्या जितनी कम होती है उनकी शारीरिक क्षमता उतनी ज्यादा प्रभावित होती है। यानी क्लास-1 के एथलीट की शारीरिक क्षमता सबसे ज्यादा प्रभावित होती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.