इंजमाम-उल-हक को हार्ट अटैक: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया; सोमवार देर शाम एंजियोप्लास्टी की गई
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former Pakistan Captain Rushed To Hospital After Chest Pain | Inzmam Ul Haque Got Heart Attack
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक की सोमवार शाम को सफल एंजियोप्लास्टी की गई। उनके एजेंट के मुताबिक इंजमाम की हालत स्थिर है, लेकिन वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हालांकि, उनके परिवार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के मुताबिक सोमवार को इंजमाम-उल-हक को अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
पाकिस्तान का ये दिग्गज खिलाड़ी पिछले तीन दिनों से सीने में दर्द से परेशान था। सोमवार को हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट-अटैक आया है। जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया।
इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 375 वनडे, 119 टेस्ट मैच खेले हैं। 2007 में इंजमाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था।
जियो न्यूज के पत्रकार आरफा फिरोज जैक के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को मामूली दिल का दौरा पड़ने के बाद लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सफल एंजियोप्लास्टी की गई है। वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
हर्षा भोगले भी ने जल्दी ठीक होने के लिए दुआ की है
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इंजमाम के जल्दी ठीक होने की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा इंजमाम-उल-हक को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी। वह बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएं और कई सालों तक हमारे खेल का हिस्सा बने रहें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.