हारते ऑस्ट्रेलिया को एक साधारण बैटर ने जिताया: जिंदगी में कभी-कभार अच्छा खेलने वाले मैथ्यू वेड ने 3 गेंद में पाकिस्तानी फैंस को रुला दिया
दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का मुकाबला हो और ऑस्ट्रेलिया को उसके किसी बैटर ने मैच दिया हो। आपके जेहन में किन बैटर्स के नाम आते हैं? डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श या मार्कस स्टॉयनिस?
ये सभी बल्लेबाज सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने आए थे। लेकिन असल में जिस बल्लेबाज ने 19वें ओवर की 3 लगातार गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़कर मैच जिताया उनका नाम है मैथ्यू वेड।
10 साल से खेल रहे हैं, लेकिन अब तक कोई बड़ा कारनामा नहीं किया था
शायद आपको ये जानकर हैरानी हो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2011 में ही टी-20 में डेब्यू कर लिया था। लेकिन 10 सालों में उन्होंने सिर्फ 53 मैच खेले थे। इनमें सिर्फ 3 बार 50 रन बनाए थे। इनमें उनकी स्ट्राइक रेट 123 की थी।
ये उनका 54वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। वो मैदान पर बैटिंग करने तब आए थे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 41 रन की पारी खेल दी। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 243 का रहा।
जब भयंकर दबाव था, तब वेड ने दिखाई ताकत
मैथ्यू वेड ने ये चौंकाने वाली पारी उस मैच में खेली, जब उनकी टीम न सिर्फ संकट में थी बल्कि हारने पर 14 साल का सूखा बरकरार रह जाता। क्योंकि जब से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हुआ है तब ऑस्ट्रेलिया कभी ये वर्ल्ड कप जीता नहीं है। इसे ऑस्ट्रेलिया अपने माथे पर धब्बा समझता है।
इस साधारण और कभी-कभार ही अच्छा खेलने वाले बल्लेबाज ने सेमीफाइनल जिताकर ऑस्ट्रेलिया को मौका दिया है कि वो फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ये ट्रॉफी भी अपने नाम कर लें।
चलते-चलते पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर कराने वाले उन गेदों को भी देख लीजिए-
वेड ने अंदाजा लगा लिया था कि शाहीन शाह अफरीदी यॉर्कर लेंथ की गेंदें फेंकेंगे। इसलिए उन्होंने पहले ही मन बना लिया था कि वो कीपर के ठीक पीछे मारेंगे। उन्होंने नायाब तरीके से ये छक्का लगाया।
अगली गेंद पर अफरीदी ने स्लोवर टप्पा गेंद डाली। वेड ने इसे भी भांप लिया और इसे छक्का जड़ा।
ये विजयी छक्का भी एकदम उसी अंदाज में वेड ने लगाया। ये भी यॉर्कर गेंद थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.