आसान नहीं थी फाइनल की राह: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का पहली बार होगा टी-20 WC के फाइनल में आमना-सामना, आज मिलेगा नया चैंपियन
दुबई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई के मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कीवी जहां पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, तो कंगारू टीम दूसरी बार फाइनल खेलती नजर आएगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद है और दोनों को ही खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, NZ और AUS के लिए फाइनल में पहुंचने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा।
भारत के ग्रुप में थी कीवी टीम
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम को भारत-पाकिस्तान जैसी मजबूत और टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार टीमों के साथ रखा गया था। साथ ही इस ग्रुप में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमें भी थी। सुपर-12 में विलियम्सन एंड कंपनी ने पांच मैच खेले और चार में जीत दर्ज करने में सफल रही। एकमात्र हार टीम को PAK के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 5 विकेट से मिली।
सेमीफाइनल में टीम ने जीत के रथ पर सवार इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया और 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की हार का बदला लिया। 2007 से 2016 के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम सिर्फ दो बार (2007 और 2016) के सेमीफाइनल में जगह बना सकी। पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड ने हर एक फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाया है और इसी साल टीम ICC टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास भी रचा। अब टीम की नजरें टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर रहेगी।
ग्रुप ऑफ डेथ में था ऑस्ट्रेलिया
इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम को डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बड़े उलट फेर में माहिर बांग्लादेश के साथ रखा गया था। सुपर-12 के पांच में से टीम चार मैच जीतने में कामयाब हुई। एकमात्र हार टीम को ENG के खिलाफ 8 विकेट से मिली थी। सेमीफाइनल में टीम ने UAE में लगातार 16 मुकाबले जीतने वाली पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी।
2007 से 2016 के बीच कुल 6 टी-20 वर्ल्ड कप खेले गए और ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची। 2007 को छोड़ दिया जाए, तो किसी भी टी-20 WC में टीम को फेवरेट तक नहीं माना गया। हालांकि, 2010 में टीम से खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड ने टीम के सपने को पूरा नहीं होने दिया। अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल खेलने के लिए तैयार है, टीम को जीत का फेवरेट भी माना जा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.