रोहित ने कोहली के बिना हमें एशिया कप जिताया: सौरव गांगुली बोले- विराट के बिना खिताब जीतना यह दिखाता है कि टीम कितनी मजबूत
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma Captained India In Asia Cup, They Won Without Virat Kohli: Bcci President Sourav Ganguly
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCCI ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है। अब रोहित शर्मा को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज 18 से बातचीत करते हुए दादा ने कहा, ‘कुछ साल पहले खेले गए एशिया कप में रोहित की कप्तानी में ही टीम को जीत मिली थी, उस टीम में विराट कोहली नहीं थे। कोहली के बिना भी टीम को जीत मिली थी इससे पता चलता है कि रोहित की कप्तानी में हमारी टीम कितनी मजबूत थी।
गांगुली ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा शानदार कप्तान हैं तभी चयनकर्ताओं ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। वो टीम को बहुत आगे ले जाएंगे। IPL में उन्हीं की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार टाइटल जीता है। रोहित ने बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीत दिलाई है। उनके पास एक बेहतरीन टीम है और उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे काफी सफलता हासिल करेगी।’
हमने विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले ANI से कहा था, ‘रोहित को कप्तान बनाए जाने का फैसला BCCI और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है। BCCI ने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन वह सहमत नहीं हुए।’
गांगुली ने आगे कहा था, ‘चयनकर्ताओं का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए। इसलिए ये फैसला लिया गया। अब विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे।’
विराट को कप्तानी से हटाए जाने के बाद BCCI और सौरव गांगुली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें, बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब नहीं आया तो बोर्ड ने उन्हें खुद इस पद से हटा दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.