जानिए क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट: क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है यह मुकाबला, टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड इसमें अच्छा नहीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Boxing Day Test Match History And Origin; India Vs South Africa (IND SA) 1st Test At Centurion
सेंचुरियन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
26 दिसंबर से सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जा रहा है। बहुत लोगों को लगता है कि बॉक्सिंग डे का बॉक्सिंग यानी मुक्केबाजी से कोई कनेक्शन है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल, क्रिसमस डे (25 दिसंबर) के अगले दिन को कई देशों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है।
दुनिया में अलग-अलग जगहों पर इस दिन को लेकर अलग-अलग थ्योरी हैं। क्रिकेट में बॉक्सिंग डे टेस्ट शब्द की शुरुआत 1892 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए शेफिल्ड शील्ड के एक मैच से हुई थी। आइए आपको बताते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट का मतलब क्या है और भारत का इसमें ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है।
भारत साउथ अफ्रीका के बीच 5 बॉक्सिंग टेस्ट मैच खेले गए
दोनों टीमों के बीच अब तक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए हैं। पांच टेस्ट में टीम इंडिया को 4 में हार मिली है और एक मैच टीम इंडिया ने जीता है। ये मैच 2010 में खेला गया था। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं।
भारत 1985, 1991, 1999, 2003, 2007, 2011, 2014, 2018 और 2020 में इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का हिस्सा रहा। इन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 मैचों में हराया। आखिरी दो बार 2018 और 2020 में खेले गए मैच को भारत ने जीता है।
क्या होता है क्रिसमस बॉक्स
क्रिसमस के अगले दिन लोग एक-दूसरे को क्रिसमस बॉक्स गिफ्ट करते हैं। बॉक्सिंग डे क्रिसमस की छुट्टी के बाद सप्ताह का पहला दिन होता है। पहले इस दिन कई लोग काम पर जाते थे और उनके मालिक उन्हें क्रिसमस बॉक्स गिफ्ट करते थे। इसलिए इस दिन का नाम बॉक्सिंग डे पड़ा।
चर्च में क्रिसमस पर रखा जाता है बॉक्स
बॉक्सिंग डे से जुड़ी एक और थ्योरी है। कहा जाता है कि चर्च में क्रिसमस के दौरान एक बॉक्स रखा जाता है। इस बॉक्स में लोग गरीब और जरूरतमंदों के लिए गिफ्ट रखते हैं। क्रिसमस के अगले दिन उस बॉक्स को खोलकर दान में मिला सामान गरीबों और जरूतमंदों में बांट दिया जाता है।
एशेज सीरीज में पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला गया
1950-51 में मेलबर्न में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दौरान यह मैच हुआ था। यह मैच 22 दिसंबर से शुरु हुआ था और मैच का 5वां दिन बॉक्सिंग डे के दिन पड़ा था।
इसके बाद 1953 से 1967 के बीच कोई भी मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन नहीं खेला गया। 1974-75 एशेज सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और बॉक्सिंग डे के दिन शुरु हुआ।
बॉक्सिंग डे और टेस्ट क्रिकेट मिलकर कब बना बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच
ऐसा माना जाता है कि बॉक्सिंग डे की क्रिकेट में एंट्री 1892 में हुई थी। 1892 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच क्रिसमस के दौरान एक मैच हुआ था। इसके बाद हर साल दोनों टीमों के बीच क्रिसमस के दौरान मैच होने लगे और यह एक परंपरा बन गई। हर मैच में बॉक्सिंग डे का दिन जरूर शामिल होता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.