पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनेन पर बैन: गलत गेंदबाजी एक्शन के कारण लगा बैन, PCLसे हुए बाहर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mohammad Hasnain Bowling Action | Pakistan Bowler Mohammad Hasnain Banned For Illegal Bowling Action
लाहौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसनेन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनेन के बायमेक्निकल टेस्ट में गेंदबाजी एक्शन खराब आया है। इसके कारण उन्हें बैन कर दिया गया है। लाहौर में हुए इस टेस्ट में उनके गेंदबाजी एक्शन को सही नहीं पाया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी है।
पिछले महीने BBL में सिडनी थंडर से खेलते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी। हालांकि, हसनेन पर कितने साल तक बैन रहेगा यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन वह कभी भी अपील कर दोबारा जांच करवा सकते हैं। अगर दोबारा जांच में उनकी गेंदबाजी एक्शन सही पाया जाता है तो वह फिर से गेंदबाजी कर सकेंगे।
ICC के नियमों के तहत नहीं है एक्शन
21 जनवरी को लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस में हुए टेस्ट के दौरान पता चला कि हसनेन जब गुड लेंथ, फुल लेंथ, बाउंसर और स्लो बाउंसर फेंकते हैं तो उनकी कोहनी ICC के 15 डिग्री के नियम के तहत नहीं होती है। हसनेन लगातार 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाएंगे
इस बैन के बाद हसनेन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नही खेल पाएंगे। यही नहीं, वह इस समय चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग के अन्य मैचों में भी नहीं खेल खेल सकते हैं।
PCB ने कहा कि करेंगे मदद
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि हसनेन के एक्शन को सही करने में मदद की जाएगी। उनके लिए कोच नियुक्त किया जाएगा, ताकि वह जल्दी से वापसी कर सकें।
2 जनवरी को की गई थी शिकायत
हसनेन के खराब गेंदबाजी एक्शन की शिकायत BBL के दौरान 2 जनवरी को की गई थी। हसनेन ने सिडनी थंडर के खिलाफ BBL में डेब्यू किया था। इसी मैच में अंपायरिंग कर रहे गेरार्ड अबूड ने उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की थी।
हसनेन का अंतरराष्ट्रीय करियर
हसनेन ने 8 वन-डे मैच में 37.91 की औसत से 12 विकेट लिए हैं, जबकि 18 टी-20 मैच में 30.70 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.