फोटो पर 20 हजार लाइक का चैलेंज: फुटबॉलर ने फूड चेन से शर्त में जीते 1000 पिज्जा, खुद लेने के बजाय डोनेट कर दिए
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी को 1000 फ्री पिज्जा मिले हैं। 32 साल के पैडी मिलर ने रेस्तरां में मिले एक पिज्जा को शिकागो टाउन के पिज्जा के साथ कंपेयर किया। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। पोस्ट में उन्होंने शिकागो टाउन ब्रांड को अपना फैंटेसी दिखाते हुए लिखा- यह शिकागो टाउन के फ्रोजन पिज्जा की तरह दिखता है। मैंने इसके 53,912 पिज्जा खाए हैं।
इस पर शिकागो टाउन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनकी पोस्ट पर कमेंट किया गया। उन्होंने लिखा कि इस पोस्ट पर 15 हजार लाइक लाएं, फिर हम आगे बात करेंगे। मिलर ने पूछा कि यह कितने पिज्जा के लिए है? एक साल में फ्री पिज्जा के लिए 15 हजार लाइक? शिकागो टाउन ने आगे लिखा- पोस्ट पर 20 हजार लाइक लाएं और डील आपकी।
कुछ ही मिनटों में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिलर का पोस्ट वायरल हो गया। पोस्ट पर 28,000 से अधिक लाइक्स, 1.4k रीट्वीट और हजारों कमेंट्स किए गए। इसके बाद शिकागो टाउन ने उन्हें एक साल के लिए मुफ्त पिज्जा देने का वादा किया।
दान किए पूरे पिज्जा
हालांकि, मिलर ने अपने घर एक भी पिज्जा पहुंचाने से इनकार कर दिया। उन्होंने सारे पिज्जा लीड्स फैन्स फूड बैंक को दान कर दिए, ताकि भूखे लोगों को खाना मिल सके। शिकागो टाउन ने मिलर के इस फैसले पर खुशी जताई है।
फ्री पिज्जा पाने वाले लीड्स फैन्स फूड बैंक ने यह खबर सोशल मीडिया पर शेयर की
ट्रस्ट ने मिलर को दिया रिटर्न गिफ्ट
लीड्स के यूनाइटेड सपोर्टर्स ट्रस्ट ने ट्वीट किया कि उन्हें 1000 फ्रोजन पिज्जा मिले हैं। इसके बदले में ट्रस्ट ने पूर्व फुटबॉलर को एक साइंड शर्ट, एक गेम देखने के लिए दो टिकट और उनके ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता गिफ्ट में दी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.