भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: हर्षल पटेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दावा मजबूत किया, वेंकटेश अय्यर निडर खिलाड़ी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhaskar Cricket Podcast Harshal Patel Strengthens Claim For T20 World Cup Venkatesh Iyer Fearless Player
नई दिल्ली13 मिनट पहले
भारत ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को रोमांचक संघर्ष में 8 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि भारतीय टीम अब इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने की मजबूत दावेदार है। उन्होंने भारत के युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की।
हर्षल पटेल के पास डेथ ओवर्स के लिए काफी वेरिएशन
आखिरी चार गेंदों पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए चार छक्कों की जरूरत थी। रोवमैन पावेल ने दो गेंदों पर दो छक्के जमा भी दिए। लेकिन, इसके बाद हर्षल पटेल ने सूझबूझ दिखाते हुए बेतरीन स्लोअर गेंद की और भारत की जीत पक्की कर दी। उन्होंने 18वें ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी की।
पटेल ने 4 ओवर में वैसे तो 46 रन दिए, लेकिन आखिरी दो ओवर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। दोषी ने कहा कि पटेल के पास काफी वेरिएशन हैं और यह डेथ ओवर्स के लिए जरूरी है। पटेल ने इस प्रदर्शन के जरिए ऑस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा काफी मजबूत कर लिया है।
विराट फॉर्म से एक पारी ही दूर थे
भारत के लिए राहत की खबर यह रही कि पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट आए। उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। दोषी ने कहा कि विराट वर्ल्ड क्लास बैटर हैं। वे फॉर्म हासिल करने से महज एक अच्छी पारी दूर थे। उम्मीद है कि वे इस फॉर्म को अब बरकरार रखेंगे।
पंत की तूफानी पारी, वेंकटेशन ने जीता दिल
भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 35 गेंदों पर 76 रन जोड़े। दोषी ने कहा कि पंत कभी गरम रहते हैं तो कभी नरम। इस बार उन्होंने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी की।
वेंकटेश ने पंत का न सिर्फ अच्छा साथ दिया बल्कि 183 की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए। दोषी ने कहा कि वेंकटेश काफी निडर खिलाड़ी हैं। हालांकि, इस बात का उन्हें दुख है कि वेंकटेश को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.