भुवनेश्वर पर भड़के रोहित: VIDEO में देखें, भुवी ने टपकाया आसान कैच; कैप्टन ने गुस्से में गेंद को लात मारी
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने वेस्टइंडीज को कोलकाता में खेले गए दूसरी टी-20 मैच में हरा दिया, लेकिन भारत की खराब फील्डिंग से टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्सा में थे। टीम इंडिया ने इस मैच में 2 कैच छोड़े, वो भी जब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने ही गेंद पर एक आसान कैच छोड़ा तो रोहित भुवनेश्वर पर भड़क गए। उन्होंने गुस्से में गेंद को अपने पैर से मारा। जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल मैच के 16 वें ओवर में जब भुवी गेंदबाजी कर रहे थे, उस वक्त वेस्टइंडीज के रॉवमैन पावेल ने बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए और गेंद ज्यादा दूर नहीं गई। कैच लेने भुवनेश्वर और रोहित शर्मा दोनों दौड़े। भुवनेश्वर को कैच लेते देख रोहित वहीं खड़े हो गए, लेकिन भुवी उस कैच को नहीं पकड़ पाए और गेंद नीचे गिर गई, जिसके बाद रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्से में बॉल पर लात मारी और गेंद दूर चली गई। इस दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने एक रन भी चुरा लिया। इस तरह वेस्टइंडीज को इस गेंद पर 2 रन मिलने के साथ ही विकेट भी बच गया।
भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया
दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया। विंडीज के सामने 187 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती।
पंत ने बनाया नाबाद 52 रन
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 186/6 का स्कोर बनाया। ऋषभ पंत नाबाद 52 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि विराट कोहली ने भी 52 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से रोस्टन चेज के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.