आईपीएल LIVE अपडेट्स: उस्मान ख्वाजा बोले-और PSLकी तुलना में IPL को बताया सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तानी दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि IPLकी तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)या किसी भी अन्य लीग से नहीं की जा सकती है। PSLऔर IPLके बीच कोई मुकाबला ही नहीं है।
उस्मान पाकिस्तानी मूल के हैं। उनका जन्म पाकिस्तान में ही हुआ हैं। उन्होंने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि IPL वर्ल्ड की सबसे मजूबत लीग है। SLऔर IPLके बीच आपस में कोई तुलना नहीं है। पूरे वर्ल्ड के खिलाड़ी उसमें खेलना चाहते हैं। वह इकलौती लीग भी है, जहां भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हैं। यही IPLको दुनिया की बेस्ट लीग बनाती है।
पुणे सुपरजायंट से खेल चुके हैं उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा भी IPLमें साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से खेल चुके हैं। उन्होंने 6 मैचों में 21 से ज्यादा की औसत से 127 रन बनाया है। इसके बाद उस्मान को IPLमें खेलने का मौका नहीं मिला। वह बिग बैश लीग और PSL̥में भी खेल चुके हैं।
इस हफ्ते आ सकता है IPLका पूरा शेड्यूल
इस हफ्ते IPLका पूरा शेड्यूल आ सकता है। हालांकि IPL गवर्निंग काउंसिल ने 26 मार्च से 29 मई तक आयोजन को मंजूरी दे चुकी है। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे। मुंबई में खेले जाने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े, डॉ डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे।
वहीं, पुणे के मैच MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम और डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए 15 मुकाबले MCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.