भारत-वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप LIVE: वर्ल्ड कप में आज तक विंडीज से नहीं हारी टीम इंडिया, मिताली राज बनाएंगी बड़ा रिकॉर्ड
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महिला वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरी है। पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में विंडीज के खिलाफ होने वाला मुकाबला टीम के लिए बहुत अहम होने वाला है।
वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में टीम को जीत मिली है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप में बने रहना है तो ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
मिताली की कप्तानी में जब भारतीय टीम हैमिल्टन के मैदान में उतरेगी, तो भारतीय दिग्गज विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। मिताली 24वीं बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगी। इस मामले में मिताली ऑस्ट्रेलिया की महान कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ेंगी, जिन्होंने विश्व कप के 23 मैचों में कप्तानी की थी।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
भारतीय टीम अभी तक एक भी वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार टीम इंडिया को विश्व कप जीतने का फेवरेट माना जा रहा है। ऐसे में टीम को आगे के मुकाबलों में कड़ी मेहनत करनी होगी। खासकर टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ 40 गेंद में सिर्फ 9 रन बना पाईं थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 56 गेंदों में सिर्फ 36 रन निकले। शेफाली वर्मा को पिछले मैच में खराब फॉर्म की वजह से ही बाहर कर दिया गया।
वहीं, स्मृति मंधाना के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन निकले। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतना है तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप में किया है अब तक कमाल का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की बात करें तो इस टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है और अब तक खेले अपने दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हरा चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा खेल दिखाना होगा।
मजबूत वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है। मैच में पूनम यादव को मौका मिल सकता है। राजेश्वरी गायकवाड और झूलन गोस्वामी ने दोनों मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम की गेंदबाजी और मजबूत होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.