कोहली के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा: सिक्योरिटी तोड़कर मैदान में घुसने वाले 4 युवकों के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज किया
बेंगलुरु7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ग्राउंड में घुस कर कोहली के साथ फोटो खिंचाने वाले फैन्स के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी वक्त में चार फैन्स सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर ग्राउंड में घुस गए थे। इनमे से कुछ ने विराट कोहली के साथ सेल्फी भी ली थी।
यह घटना श्रीलंका पारी के छठे ओवर की है। मोहम्मद शमी की गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को चोट लग गई थी। उस समय वह फिजियो की मदद ले रहे थे। उस दौरान मैच रुका हुआ था। उसी समय चार फैन्स मैदान में प्रवेश कर गए। बाद में सुरक्षाकर्मी ने उन्हें ग्राउंड से बाहर किया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस घटन के बाद बेंगलुरू सिटी पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों युवकों को तुरंत स्टेडियम से बाहर निकालदिया गया। इनमें से दो नाबालिग हैं और पुलिस ने IPC की धारा 447 यानी आपराधिक उल्लंघन, 269 यानी लापरवाही के कारण जानलेवा संक्रामक बीमारी फैलाना शामिल है, के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भारत ने दूसरी पारी 303 पर पारी घोषित की
बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी को घोषित की थी। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। श्रीलंका ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 180 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
5 साल में पहली बार कोहली का टेस्ट एवरेज 50 के नीचे
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन विराट दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दोनों पारियों में नाकाम रहने के बाद कोहली का टेस्ट एवरेज भी 50 से नीचे आ गया है। कोहली ने अब 101 टेस्ट मैचों में 49.95 की एवरेज से 8,043 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी के बाद से 40 टेस्ट में पहली बार कोहली का टेस्ट बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गिरा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.