इंडिया की नई RUN मशीन नेहल वढेरा: 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा; 578 रन की पारी में ठोके 42 चौके और 37 छक्के
लुधियानाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब ने कई खिलाड़ी भारत को दिए हैं, जिनका नाम पूरी दुनिया में चर्चा में रहता है। युवराज सिंह, हरभजन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, यशपाल शर्मा, योगराज सिंह आदि कई नाम चर्चित हैं। इस सूची में अब एक और नाम जुड़ गया है और यह नाम है लुधियाना का नेहल वढेरा, जो क्रिकेट की दुनिया रन मशीन बनकर उभरे हैं।
139 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की
नेहल वढेरा ने अंडर-23 टूर्नामेंट में 578 रन की पारी खेलकर 66 वर्ष पुराना चमन लाल का रिकॉर्ड तोड़ा है। 4 दिवसीय सेमी फाइनल टूनार्मेंट अंडर-23 बठिंडा के साथ हंबड़ा रोड नजदीक जीआरडी किक्रेट मैदान में 28 अप्रैल को खेला गया। इस मैच में नेहल ने 414 गेदों में 578 रन बनाए। उन्होंने 37 छक्के और 42 चौके लगाए। नेहल की इस हिमालय पारी के दम पर लुधियाना ने 4 दिवसीय मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 880 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। जवाब में, बठिंडा ने दिन का खेल खत्म होने के समय तक 4 विकेट पर 117 रन बनाए थे।
नेहल वढेरा ने 139 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
नेहल वढेरा ने इसके साथ ही राज्य आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेहल से पहले यह रिकॉर्ड पंजाब के पूर्व क्रिकेटर चमन लाल मल्होत्रा के नाम था। इसके लिए नेहल ने विश्व स्तर पर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सर्वकालिक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरर की सूची में भी जगह बनाई। नेहल ने सबसे तेज 200, सबसे तेज 300, सबसे तेज 400 और सबसे तेज 500 रन भी बनाए हैं। हालांकि यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं है, फिर भी यह एक महान उपलब्धि है।
नेहल वढेरा का सपना लाखों में अपनी पहचान बनाना है।
लाखों में पहचान बनानी है तो कुछ अलग करना होगा
नेहल का कहना है कि कहा कि देशभर में लाखों किक्रेट के खिलाड़ी हैं। अब लाखों में पहचान बनानी है तो कुछ अलग करना पड़ेगा। मेरी बचपन से किक्रेट में दिलचस्पी रही है। शरीर की फिटनेस और स्पोर्टस में मेहनत ज्यादा करता हूं। परिवार ने पूरा साथ दिया है, जिस कारण आज खेल रहा हूं। पढ़ाई पर भी पूरा फोक्स करता हूं। अभी बीए फाइनल सरकारी कॉलेज से कर रहा हूं। मेरा सपना है, आईपीएल और सीनियर टीम इंडिया तक पहुंचना।
युवराज सिंह के फैन हैं नेहल वढेरा
नेहल ने बताया कि वह बचपन से ही युवराज सिंह के बहुत बड़ा फैन हैं। युवराज सिंह के प्रत्येक मैच को उसने देखा है। युवराज सिंह की बल्लेबाजी देखकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। युवराज सिंह से प्रेरित होकर ही वह किक्रेट मैच में तेज खेलना सिख रहे हैं। वहीं उनके कोच और बाकी खिलाड़ी भी उन्हें पूरा सहयोग देते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.