बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश के 365 में से 316 रन मुशफिकुर और लिट्टन दास ने बनाये, 5 खिलाड़ी शून्य पर आउट
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीरपुर में बांग्लादेश श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 365 रन बनाकर आउट हो गई। मुशफिकुर रहीम (175*) और लिट्टन दास (141) के अलावा उसका कोई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका। बांग्लादेश के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए थे।
बांग्लादेश ने पहले 5 विकेट 24 रन और आखिरी 5 विकेट 69 रन के अंतराल में गंवाये
बांग्लादेश ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 277/5 के स्कोर से की। उसके पहले दिन के दोनों शतकवीर बल्लेबाज लिट्टन दास और मुशफिकुर रहीम ने धीरे-धीरे खेल को आगे बढ़ाया। हालांकि, लिट्टन दास दूसरे दिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 296 के टीम स्कोर पर 141 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हो गए। पहले दिन 24/5 के स्कोर से टीम को संभालने वाले रहीम और दास के बीच 272 रनों की साझेदारी हुई।
लिट्टन दास के आउट होने के बाद मुशफिकुर रहीम ने एक छोर संभाले रखा पर उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 365 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। मुशफिकुर रहीम 175 रन बनाकर नाबाद रहे। मुशफिकुर और लिट्टन दास के अलावा सिर्फ तजिउल इस्लाम दहाई के आंकड़े को छू सके और 15 रन बनाकर आउट हुए। तमीम इकबाल और शाकिब-अल-हसन समेत बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके।
श्रीलंका की ओर से रजीथा ने 5 और असीथा ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश के बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी।
बांग्लादेश के 365 रन के स्कोर में लिट्टन दास और मुशफिकुर रहीम के 316 रन थे। बाकी खिलाड़ी मिलकर सिर्फ 32 रन जोड़ सके। 17 रन एक्स्ट्रा के रहे।
श्रीलंका की पहली पारी में सधी शुरुआत
बांग्लादेश के पहली पारी में 365 रन के जवाब में श्रीलंका के ओपनर्स ने उसे सधी शुरुआत दी। उसके दोनों ओपनर्स, ओशाडा फर्नान्डो और दिमुथ करुणारत्ने ने अर्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। फर्नान्डो 57 रन बनाकर हुसैन का शिकार बने। इसके बाद कुशल मेंडिस भी 11 रन के निजी स्कोर पर शाकिब की गेंद पर आउट हो गए।
दिमुथ करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक लगाया।
दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 2 विकेट पर 143 रन बना लिए थे। कप्तान करुणारत्ने 70 रन बनाकर और नाइटवॉचमैन रजीथा बिना खाता खोले क्रीज पर थे। श्रीलंका अभी भी बांग्लादेश से 222 रन पीछे है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.