IPL फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी: एआर रहमान ने पेश किया भारतीय क्रिकेट के आठ दशकों का सफर, रणवीर का डांस परफॉर्मेंस
- Hindi News
- Sports
- AR Rahman Presents The Journey Of Eight Decades Of Indian Cricket, Ranveer’s Dance Performance
अहमदाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-15 का फाइनल अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले 50 मिनट के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई खास मेहमान मौजूद रहे।
2018 के बाद यह पहला मौका था जब IPL फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसके लिए IPL फाइनल को तय समय से आधा घंटा आगे बढ़ाया गया था। यानि फाइनल मुकाबला शाम 7.30 बजे की बजाय 8 बजे से शुरू किया गया।
IPL फाइनल के लिए दिग्गज कॉमेंटेटर-इरफान पठान, रवि शास्त्री,मैथ्यू हेडन, ग्रीम स्मिथ तैयार नजर आए।
रणवीर सिंह और एआर रहमान की मौजूदगी रही खास आकर्षण
रणवीर सिंह ने अपनी शानदार डांस परफ़ॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया।
IPL-15 के फाइनल मुकाबले से पहले आयोजित समापन समारोह में अभिनेता रणवीर सिंह और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने शिरकत की। समारोह में रणवीर सिंह का डांस परफॉर्मेंस और एआर रहमान का म्यूजिक परफॉर्मेंस खास रहा। इसके लिए स्टेडियम में विशेष साउंड सिस्टम और आरजीबी लाइट की व्यवस्था की गई थी।
आजादी के 75 सालों की थीम पर दिखाया गया भारतीय क्रिकेट के 8 दशकों का सफर
एआर रहमान ने मोहित चौहान और नीति मोहन के साथ जोरदार परफॉरमेंस दिया।
क्लोजिंग सेरेमनी में एआर रहमान रहमान अपनी म्यूजिकल परफॉर्मेंस के जरिए भारतीय क्रिकेट के 80 सालों के सफर को भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। इसकी थीम ‘भारत की आजादी के 75 साल’ थी।
लोक-नृत्य के कार्यक्रम भी हुए
IPL-15 की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान रहमान और रणवीर सिंह की प्रस्तुति के अलावा विभिन्न राज्यों के लोक-नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। इसमें गुजराती गरबे के फेमस कलाकार मोहित चौहान, बेनी दयाल और श्यामक डावर भी शामिल हुए। इस दौरान स्टेडियम में 100 फीसदी कैपेसिटी में 1 लाख 30 हजार दर्शक मौजूद रहे।
BCCI ने बनाया रिकॉर्ड
BCCI ने IPL के 15वें सीजन पर वर्ल्ड की सबसे बड़ी जर्सी बना दी।
समारोह में BCCI ने वर्ल्ड की सबसे बड़ी जर्सी बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्हें इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सौरव गांगुली और जय शाह मौजूद रहे। ये जर्सी स्टेडियम की आधे हिस्से में फैली हुई थी।
इतिहास में पहली बार क्रिकेट मैच के दौरान किसी फिल्म का ट्रेलर होगा लॉन्च
IPL-15 के फाइनल के दौरान आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी लॉन्च किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब किसी क्रिकेट मैच के दौरान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा। इस दौरान आमिर खान भी स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.