भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: गायकवाड़ और ईशान किशन की पार्टनरशिप ने तय कर दी जीत, अफ्रीका की फील्डिंग बहुत ही खराब रही
विशाखापट्टनम12 मिनट पहले
भारत ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के 48 रन से हराकर सीरीज में जोरदार वापसी कर ली है। अगर यह मुकाबला अफ्रीकी टीम जीत लेती तो सीरीज उसके नाम हो जाती। मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी ने इस मुकाबले में भारतीय जीत का सेहरा ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन के सिर बांधा है। आप इस पॉडकास्ट को आर्टिकल के साथ लगी पहली तस्वीर पर क्लिक कर सुन सकते हैं।
पिच धीमी थी, यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था
दोषी ने कहा- विशाखापट्टनम की पिच धीमी थी और गेंद फंस कर बल्ले पर आ रही थी। ऐसे में यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। गायकवाड और ईशान ने पावरप्ले में कोई विकेट नहीं दिया। इससे भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही और फिर साउथ अफ्रीका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। साउथ अफ्रीका की फील्डिंग भी काफी खराब रही। भारतीय बल्लेबाजों को कई जीवनदान मिले। ऐसा लग रहा था मानो अफ्रीकी बल्लेबाज मक्खन में हाथ डुबो कर आए हों। वे कैच पकड़ ही नहीं पा रहे थे।
गेंदबाजों ने भी किया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन
दोषी ने कहा कि इस मैच में भारतीय गेंदबाजी भी लय में लौटती हुई नजर आई। पहले दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। बाकी गेंदबाजों ने भी उनका अच्छा साथ दिया।
पंत की फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय टीम भले ही यह मुकाबला जीत गई हो, लेकिन दोषी कप्तान ऋषभ पंत के खेल से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा- पंत की बल्लेबाजी कई बार समझ से परे होती है। वे लगातार खराब खेल रहे हैं। उन्हें अपने खेल पर विचार करना होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.