पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में: एचएस प्रणय भी टॉप-8 में पहुंचे; साई प्रणीत, कश्यप दूसरे दौर से हारकर बाहर
- Hindi News
- Sports
- PV Sindhu | Malaysia Masters Badminton 2022 Updates; Sai Praneeth, Parupalli Kashyap
कुआलालंपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और थॉमस कप के गोल्ड मेडलिस्ट एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स वर्ल्ड सुपर सीरीज 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
जबकि साई प्रणीत और पी कश्यप को दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। ऐसे में प्रणीत और कश्यप का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है।
प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु का सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ताई त्ज़ु यिंग से होगा। जबकि एचएस प्रणय टॉप-8 में केंता सुनायामा से होगा। दूसरे दौर में सुनायामा ने वर्ल्ड नंबर-2 केंता मोमोता को 21-15, 21-16 से हराते हुए टॉप-8 में प्रवेश किया है।
सिंधु ने मानो को 21-12, 21-10 से हराया।
सिंधु ने सिर्फ 28 मिनट में जीता मुकाबला
दूसरे दौर में भारतीय खिलाड़ी ने उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन किया। उन्होंने दुनिया की 28वीं रैंक की खिलाड़ी जिंग यी मानो को महज 28 मिनट में हरा दिया। 27 साल की सिंधु ने 21-12, 21-10 से मुकाबला जीता।
दोनों ही गेंम में उनकी जीत का अंतर 9 अंक से ज्यादा रहा। इस जीत से सिंधु का आत्म विश्वास बढ़ेगा। क्योंकि अब उन्हें वर्ल्ड नंबर-2 ताई त्जु यिंग का सामना करना है।
दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में एचएस प्रणय ने वांग त्ज़ु वी को 16-21, 21-18, 27-25 से हराया। प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की।
प्रणय की वांग त्ज़ु वी पर संघर्षपूर्ण जीत।
प्रणीत और कश्यप सीधे गेम में हारे
इस दौर में साई प्रणीत और पी कश्यप सीधे गेम में हार गए। प्रणीत को ली शी फेंग ने 21-14, 21-17 से हराया। जबकि पी कश्यप को वर्ल्ड नंबर-6 एंटोनी सिनिसुका जिंटिंग ने 21-10, 21-15 से मात दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.