श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने गॉल स्टेडियम घेरा: श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच स्टेडियम के बाहर पहुंचा लोगों का जत्था; सनथ जयसूर्या भी हैं शामिल
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका के खिलाफ गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आर्थिक संकट को लेकर स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन हो रहा है। दरअसल श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ लंबे वक्त से ‘Gota Go Gama’ और ‘Gota Go Home’ आंदोलन जारी है। इसी को लेकर प्रदर्शन कारी गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का समर्थन प्राप्त है। वे भी प्रदर्शन में शामिल हैं।
सिंहली भाषा में गामा का मतलब गांव होता है। प्रदर्शनकारी एक जगह जमा होकर तंबू लगाते हैं और गाड़ियों के हार्न बजाते हुए राष्ट्रपति और सरकार के खिलाफ गोटा-गो-गामा का नारा बुलंद करते हैं। इनका मकसद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर करना है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 364 रन बना लिए हैं। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जोरदार वापसी की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 145 रन की पारी खेली है। इसके अलावा लाबुसेन ने भी 104 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका टीम ने 1 विकेट खोकर पहली पारी में 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका के चार खिलाड़ी हो गए थे कोरोना पॉजिटिव
दूसरे टेस्ट से पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही श्रीलंका टीम की बराबरी करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। बुधवार को हुई जांच में उसके चार खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से तीन पहले टेस्ट में खेले थे। ये तीन खिलाड़ी लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और आल राउंडर धनंजय डि सिल्वा थे। वहीं बायें हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम हफ्ते के शुरू में पॉजिटिव आने के बाद पहले ही क्वारैंटाइन हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.