ब्रायंट की पत्नी को 16 मिलियन का मुआवजा देगी LA-काउंटी: फर्स्ट रिस्पांडर ने हेलीकॉप्टर हादसे के बाद बॉस्केटबॉलर और उनकी बेटी की क्षतिग्रस्त फोटोज वायरल की थीं
- Hindi News
- Sports
- Vanessa Bryant Chris Chester Joint Trial Against LA County For Graphic Photos
लॉस एंजिल्स8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2020 में हेलीकाप्टर हादसे में हुई थी कोबे ब्रायंट की मौत
लॉस एंजिल्स काउंटी को दिग्गज बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की पत्नी वेनेसा और चेस्टर को 31 मिलियन डॉलर का मुआवजा देना होगा। ब्रायंट और चेस्टर ने लॉस एंजिल्स काउंटी पर हर्जाने का दावा किया था।
बुधवार को जूरी ने फैसला सुनाया है कि काउंटी को कोबे ब्रायंट की विधवा वेनेसा और चेस्टर को 31 मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा, क्योंकि काउंटी के फर्स्ट रिस्पांडर ने हेलीकॉप्टर हादसे के बाद बॉस्केटबॉलर कोबे ब्रायंट और उनकी बेटी जियाना के मृत शरीर की क्षतिग्रस्त फोटो खींचीं और अपने दोस्तों में वायरल कर दी थीं।
जूरी ने एक ट्रायल में सुना कि कैसे फस्ट रिस्पांडर ने जनता को फोटोज दिखाईं, जिनमें बार टेंडर शामिल है। वहीं, डिप्टी ने अपने दोस्तों को फोटो भेजी, क्योंकि, उन्होंने वीडियो गेम खेला था। काउंटी ने अपने बचाव में कहा- ‘तस्वीरें कभी सार्वजनिक नहीं हुईं और अधिकारियों ने उपकरणों से उन्हें साफ करने के प्रयासों में मेहनत की है।’
2 हफ्ते के ट्रायल में सुना गया कि कैसे वैनेसा ब्रायंट और क्रिस चेस्टर (जिनकी पत्नी और बेटी भी दुर्घटना में मारे गए) इन तस्वीरों के एक दिन इंटरनेट पर आने के डर से रहते हैं। दोनों ने संयुक्त सूट में फोटोज पर भावनात्मक क्षति के लिए मुकदमा दायर किया। उसमें ब्रायंट को 16 और चेस्टर के लिए 15 मिलियन का हर्जाने का आदेश दिया। अन्य पीड़ितों के रिश्तेदारों को मुआवजे के रूप में $2.5 मिलियन दिए गए थे।
देखें वेनेसा की पोस्ट…
फैसले के बाद वेनेसा ने पति कोबे और बेटी के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ऑल फॉर यू! आई लव यू! जस्टिस फॉर कोबे एंड गिगी!’
कोर्ट में रो पड़ीं वेनेसा
फैसला पढ़े जाने के दौरान ब्रायंट रो पड़ीं और रिपोर्टर्स से बिना बात किए चली गईं।
वकील बोले- मैं न्याय मांग रहा था
चेस्टर के वकील ने 40 वर्षीय ब्रायंट के लिए 40 मिलियन डॉलर और 48 वर्षीय चेस्टर के लिए 30 मिलियन डॉलर की मांग की थी। इस पर अटॉर्नी जेरी जैक्सन ने कहा- ‘आप जो कुछ भी कर चुके हैं उसके लिए आप बहुत अधिक पैसा नहीं दे सकते।’ ब्रायंट के वकील क्रेग लावोई ने कहा कि वे लॉस एंजिल्स शहर के हीरो…एक महान बॉस्केटबॉलर और उनकी विधवा के लिए न्याय और जवाबदेही मांग रहे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.