बर्ल के पंजे से कंगारू चित: जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पहली बार हराया, 9 बैटर दहाई तक नहीं पहुंचे
टाउन्सविले5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है।
जिम्बाब्वे ने शनिवार को ऐतिहासिक जीत हासिल की है। उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में किसी भी फॉर्मेट में पहली बार हराया है। तीन मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से जीता।
इस जीत के हीरो लेग स्पिनर रायन बर्ल रहे। 28 साल के इस गेंदबाज ने 10 रन खर्च करके 5 विकेट चटकाए। उन्होंने 3 कैच भी पकड़े। बर्ल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जिम्बाब्वे ने पहले तो ऑस्ट्रेलियंस को 31 ओवर में उनके घर में महज 141 रनों पर आउट कर दिया। उसके बाद जीत के लिए जरूरी 142 रन 39 ओवर में सात विकेट पर हासिल कर लिए।
टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल 16 मुकाबले खेले हैं। इनमें 2 टेस्ट और 14 वनडे मैच शामिल हैं। जिम्बाब्वे को वहां 2 टेस्ट और 13 वनडे में पराजय झेलनी पड़ी है।
वार्नर ने अकेले किला लड़ाया, पर शतक चूके
बर्ल की फिरकी गेंदों का कंगारू बल्लेबाजों के सामने कोई जवाब नहीं था। टीम ने 9 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। उसके बाद एक के बाद एक बैटर आउट होते गए, लेकिन डेविड वार्नर ने एक छोर संभाले रखा। वे 135 के टीम स्कोर पर 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, लेकिन सैकड़ा पूरा नहीं कर सके। वार्नर ने 96 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। उन्हें भी बर्ल ने आउट किया।
वार्नर ने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जमाए।
ताश के पत्ते जैसे गिरे विकेट
यहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना और उसका फैसला सही साबित हुआ। जब रिचर्ड नगरावा ने एरोन फिंच (5) को बर्ल के हाथों कैच कराया। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम ताश के पत्तों समान ढह गई। टीम के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके। उसकी ओर से वार्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (19) ही 10 के आंकड़े को पार कर सके।
ऐसे गिरे विकेट
विकेट टीम स्कोर बैटर कितने बनाए
पहला 9 एरोन फिंच 5
दूसरा 10 स्टीव स्मिथ 1
तीसरा 31 एलेक्स कैरी 4
चौथा 59 मर्कस स्टोइनिश 3
पांचवां 72 कैमरोन ग्रीन 3
छठवां 129 ग्लेन मैक्सवेल 19
सातवां 129 एश्टोन एगर 0
आठवां 135 डेविड वार्नर 94
नौवां 136 मिचेल स्टार्क 2
दसवां 141 जोश हैजलवुड 0
(एडम जम्पा एक रन पर नाबाद रहे।)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.