US ओपन के सेमीफानइल में पहुंचे अल्कराज: सैम्प्रास के बाद अंतिम-4 में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, अब टियाफोय से होगी भिड़ंत
- Hindi News
- Sports
- Became The Youngest Player To Reach The Semi finals Of Grand Slam, This Time A New Champion Will Be Available
न्यूयॉर्क29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सेलिब्रेट करते कार्लोस अल्काराज।
स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को 5 सेट के मुकाबले में 6-3, 6-7, 6-7, 7-5, 6-3 से मात दी। यह मैच 5 घंटे, 15 मिनट तक चला। 10 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अल्कराज की भिड़ंत फ्रांसिस टियाफोए से होगी।
इस जीत के साथ ही 19 साल के अल्काराज ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। वे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी पीट सैम्प्रास के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए है़। US ओपन के मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं।
अल्कराज बन सकते है वर्ल्ड नंबर 1 प्लेयर
अल्कराज के पास वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस प्लेयर बनने का मौका है। अगर वे सेमीफाइनल मुकाबला जीत लेते हैं तो वे दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बन जाएंगे। सोनी नेटवर्क की कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी ऋषिका सोनकर ने भी US ओपन की शुरुआत में अल्कराज को खिताब का दावेदार बताया था। अल्काराज पहले तीन में से 2 सेट हार चुके थे। इसके बाद उन्होंने आखिरी दोनों सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
अल्काराज अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वे नंबर-1 खिलाड़ी बन जाएंगे।
16 साल बाद अमेरिकी खिलाड़ी फाइनल में
सेमीफाइनल में अल्काराज के प्रतिद्वंद्वी फ्रांसिस टियाफोए अमेरिका के हैं। 16 साल बाद कोई अमेरिकी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के अंतिम चार में पहुंचा है। टियाफोए ने क्वार्टर फाइनल में नंबर-9 सीड आंद्रे रुबलेव को 7-6, 7-6, 6-4 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.