जडेजा की चोट को लेकर बड़ा खुलासा: एशिया कप के दौरान बिना इजाजत करने गए एडवेंचर एक्टिविटी, घुटना मुड़ गया
दुबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी घुटने की सर्जरी भी हुई है। अब उनकी चोट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दुबई में एक एडवेंचर एक्टिविटी करने के दौरान जडेजा को चोट लग गई। टीम इंडिया जिस होटल में रुकी थी वहां जडेजा को एक वॉटर बेस्ड ट्रेनिंग एक्टिविटी में शामिल होने के लिए कहा गया। होटल के परिसर में स्थित ‘बैकवॉटर’ फैसिलिटी में इस एक्टिविटी को किया गया।
उन्हें एक विशेष प्रकार के स्की-बोर्ड पर खुद को पानी में बैलेंस करना था। यह एक एडवेंचर एक्टिविटी थी और BCCI के ट्रेनिंग मैन्युअल का हिस्सा नहीं थी। इस एक्टिविटी के दौरान जडेजा फिसले और उनका घुटना मुड़ गया।
रवींद्र जडेजा ने ये तस्वीर घुटने की सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दौरान जडेजा का एक एडवेंचर एक्टिविटी करना जोकि ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं था कई बड़े सवाल खड़े करता है। जडेजा के टीम में ना होने से इनका रिप्लेसमेंट ढूंढने में मुश्किल आ सकती है। जडेजा अब मुंबई में हैं। जहां उन्होंने बीसीसीआई के कंसल्टेंट और सीनियर ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशाव पर्दिवाला के गाइडेंस में घुटने की सर्जरी करवाई है।
2022 में 50 से ज्यादा की औसत से बना रहे थे रन
टी-20 क्रिकेट में जडेजा कमाल के फॉर्म में हैं। इस साल उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 50.25 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.54 का रहा है। वहीं, गेंद से जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं।
जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल पाए थे
एशिया कप से पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। जडेजा इस सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। बताया गया था कि दाएं घुटने की चोट के चलते ही उन्हें चयनकर्ताओं ने आराम दिया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.