उस्मान कादिर ने एलेक्स हेल्स का पकड़ा शानदार कैच: 5 रन पर आउट हुए इंग्लिश ओपनर एलेक्स हेल्स, इंग्लैंड पाकिस्तान सीरीज 2-2 से बराबर
कराची3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगला मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
पाक स्पिनर उस्मान कादिर ने रविवार रात को गजब का कैच पकड़ा। उनकी इस कमाल फील्डिंग की बदौलत इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस विकेट ने इंग्लैंड पर शुरुआती दवाब बनाया। क्योंकि, जब हेल्स आउट हुए तब टीम का स्कोर 13 रन था और उसे दूसरा झटका लगा था। टीम ने एक रन बाद तीसरा विकेट भी गंवा दिया। उसने पहला विकेट 8 रन पर फिल सॉल्ट के रूप में गंवाया था। 167 के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद हसनैन ने पटकी हुई बॉल डाली। जिसे हेल्स ने मिड विकेट की ओर खेला। बॉल हवा में थी। तभी शार्ट मिड विकेट से छलांग लगाई और कैच पकड़ लिया।
पाक की 3 रन की रोमांचक जीत
मुकाबले में पाकिस्तान ने 3 रन की रोमांचक जीत हासिल की। उसने पहले तो 166/4 का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों को 163 रनों पर रोक लिया। पाक टीम की ओर से हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज ने 3-3 विकेट हासिल किए। जबकि मोहम्मद हसनैन को दो सफलताएं मिलीं। एक विकेट वसीम के हिस्से आया।
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक ने सबसे ज्यादा 34 और बेन डकेट ने 33 और कप्तान मोइन अली ने 29 रन बनाए। इससे पहले पाकिस्तानी ओपनर फिर रंग में नजर आए। कप्तान बाबर आजम (36) और मोहम्माद रिजवान (88) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। इंग्लैंड रीस टोपली को तीन सफलताएं मिलीं।
रिजवान ने 88 रन बनाए। उन्होंने बाबर आजम (36) के साथ 97 रनों की साझेदारी की।
7 मैचों की सीरीज का रोमांच बरकरार, मुकाबला 2-2 का
7 मैचों टी-20 मुकाबलों की सीरीज में रोमांचक बरकरार है। इसमें पाक-इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। तीसरे मुकाबले को हारकर 2-1 से पिछड़ने वाली पाक टीम ने जीत के साथ 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। अगला मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है।
- तीसरा : इंग्लैंड 63 रन से जीता : इंग्लैंड ने 63 रन की जीत हासिल कर की थी। उसने पाकिस्तान पर 2-1 की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने पहले तो 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को 158 रनों से आउट कर दिया। उसकी ओर से हैरी ब्रुक ने 81 रन बनाए। 35 बॉल की इस पारी में ब्रुक ने 8 चौके और 5 छक्के जमाए थे।
- दूसरा : पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता मुकाबला : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी बनाई थी। इंग्लैंड ने 199/5 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मोइन अली ने सबसे ज्यादा नाबाद 55 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में 203 रन बनाते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 110 और मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की पारियां खेली थीं।
- पहला : इंग्लैंड 6 विकेट से जीता था : ओपनिंग मैच को इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीता था। उसके 157 का टारगेट मिला था। जिसे वनडे के वर्ल्ड चैंपियन ने चार विकेट पर हासिल कर लिया था। एलेक्स हेल्स ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.