जीत की हैट्रिक के साथ टॉप पर इंडिया कैपिटल्स: लीजेंड्स लीग में मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हराया, हैमिल्टन की एक और फिफ्टी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Capitals Vs Manipal Tigers Match Result Update; Ryder, Gautam Gambhir, Hamilton Masakadza
कटक6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जाएंट के बीच मुकाबला।
इंडिया कैपिटल्स ने लीजेंट्स लीग में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। उसने गुरुवार रात को मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हराया है। इस हैमिल्टन मासाकादजा (नाबाद 68) ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जमाया है।
बाराबाती स्टेडियम में कैपिटल्स ने टाइगर्स के 161 रनों के लक्ष्य को 17.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उसकी ओर से हैमिल्टन के अलावा रास टेलर ने 29 रन बनाए। यह कैपिटल्स की 5 मैचों में तीसरी जीत है। उसके 7 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर है। वहीं, टाइगर्स की यह पांच मैचों में तीसरी हार मिली है। टाइगर्स सबसे निचले पायदान पर हैं।
राइडर-कैफ के अर्धशतक से 150 पार
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 5 विकेट पर 161 रन बनाए। जेसी राइडर ने 79 और मोहम्मद कैफ ने 67 रन बनाए। टीम के शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दोनों के बीच 125 रनों की पार्टनरशिप हुई। कैफ ने 48 गेंदों की पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हरभजन सिंह 1 रन पर नाबाद लौटे जबकि कोरी एंडरसन (4) और प्रदीप साहू (0) ने निराश किया। इंडिया कैपिटल्स से रजत भाटिया और प्लंकेट ने दो-दो विकेट लिए। मिशेल जानसन को एक सफलता मिली।
नहीं चला कप्तान का बल्ला
इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 23 रनों के स्कोर पर कप्तान गौतम गंभीर (15) का विकेट गंवाया। वे अच्छी लय में दिख रहे थे और 9 गेंदों पर तीन चौके लगा चुके थे। लेकिन तीसरे ओवर में क्रिस्टोफर मोफू ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया। सोलोमन मीरे (28 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। फिर हैमिल्टन और रास टेलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। अंतिम 8 ओवरों में इंडिया कैपिटल्स को जीत के लिए 43 रनों की जरूरत थी। मुथैया मुरलीधरन को एक विकेट मिला। उन्होंने अपनी कलाई का जादू दिखाते हुए टेलर को चलता कर दिया। टेलर ने हैमिल्टन के साथ 85 रनों की पार्टनरशिप की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.