टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हुए विराट: सूर्या नंबर 1 बैटर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा नंबर 1 बॉलर
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC मेंस टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत के स्टार बैटर विराट कोहली टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, सूर्यकुमार यादव इस रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पर बने हुए हैं। सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि ICC की टी-20 इंटरनेशनल बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही रैंकिंग में खासा उलटफेर सामने आया है। बॉलिंग रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा नंबर 1 पर आ गए हैं।
विराट इस रैंकिंग में टॉप-10 से तब बाहर हुए, जब वो टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार शानदार खेल रहे हैं। सुपर-12 में खेले गए भारत के 5 मैचों से 3 में कोहली ने अर्धशतक लगाए। संभवतः साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी जो परफॉरमेंस रही, उसी के चलते वो टॉप-10 से बाहर हुए हैं।
प्लेयर ऑफ द मंथ रहे थे विराट
हाल ही में ICC ने विराट कोहली को अक्टूबर के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना था। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 138.98 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं।
वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। इस मैच में कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया को संभाला। हार्दिक पंड्या के साथ 113 रन की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत का रास्ता दिखाया। पूरी स्टोरी यहां देखें…
सूर्या नंबर 1 पर काबिज
ICC की टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 869 पॉइंट्स के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर 1 पर बने हुए हैं। उनके 360 डिग्री शॉट्स के चर्चे हर तरफ हैं। सूर्या ने टी-20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 225 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 193.96 रहा। भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में विराट के साथ सूर्या का भी हाथ रहा है। 5 मैचों में से 3 मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
वानिंदु गेंदबाजी में सबसे आगे
टी-20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में 704 पॉइंट्स के साथ वानिंदु हसरंगा नंबर 1 पर हैं। हालांकि, उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.