यूरो कप के फाइनल में इटली: पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराया, मैच में गोल करने वाले अल्वीरो की वजह से ही हारे; अब इंग्लैंड या डेनमार्क से मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Euro Cup 2020 Final Italy Beat Spain Updates Euro Cup Final Italy Vs England Vs Denmark
लंदनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इटली 10वीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। अब तक जर्मनी ने सबसे ज्यादा 14 बार फाइनल खेला है।
यूरो कप 2020 में अब फाइनल की जंग शुरू हो गई है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी। टीम 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। अब उसका खिताबी मुकाबला 11 जुलाई को इंग्लैंड या डेनमार्क से होगा। दूसरा सेमीफाइनल आज देर रात इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच होगा। इटली 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है। 2012 उसे स्पेन के हाथों ही फाइनल में शिकस्त मिली थी।
इटली 10वीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। अब तक जर्मनी ने सबसे ज्यादा 14 बार फाइनल खेला है।
पहला सेमीफाइनल इटली और स्पेन के बीच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में नतीजा निकला। मैच में इटली के लिए फेडरिका चीसा ने 60वें मिनट में दागा। इसके बाद स्पेन के अल्वीरो मोराटा ने 80वें मिनट में गोल कर मैच बराबर कर दिया। हालांकि, पेनल्टी शूटआउट में अल्वीरो गोल नहीं कर सके और टीम मैच हार गई।
30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भी नतीजा नहीं निकला
पहले हाफ में स्पेन की टीम पूरी तरह इटली पर भारी रही थी। उसने 5 बार गोल अटैक किया, जबकि इटली एक बार ही ऐसा कर सकी थी। हालांकि, पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सका था। दूसरा हाफ 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया गया था, लेकिन इसमें भी गोल नहीं हो सका।
तब मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला और इटली ने 4-2 से जीत दर्ज की। पेनल्टी शूटआउट में इटली के लिए बलोटी, बोनुची, बर्नाडेस्की और जोर्गिन्हो ने गोल दागा। जबकि लोकाटेली गोल करने में असफल रहे। स्पेन के लिए जेरार्ड मोरेना और थिआगो ने गोल किया। ओल्मो और मोराटा गोल नहीं कर सके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.