सेनेगल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचा: इक्वाडोर को रोमांचक मुकाबले में हराया, कौलिबली ने दागा डिसाइडर
- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Ecuador Vs Senegal Score Update Mendy Kalidou Koulibaly Valencia
अल रयान35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप A के आखिरी मुकाबले हुए। इक्वाडोर और सेनेगल के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। इसमें सेनेगल ने 2-1 से जीत दर्ज की। इसी के साथ अब वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर गई है। सेनेगल 2014 के बाद प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला अफ्रीकन देश बना। तब एलजीरिया और नाइजीरिया ने क्वालिफाई किया था।
ग्रुप A में सेनेगल के साथ नीदरलैंड भी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई हो गया है। वहीं, इक्वाडोर और कतर का वर्ल्ड कप में सफर खत्म हुआ। मैच में सेनेगल के लिए इस्माइला सार और कालिदौ कौलिबली ने गोल स्कोर किया। वहीं, इक्वाडोर के लिए इकलौता गोल मोइसेस कैइडो ने किया।
ग्रुप A में ही नीदरलैंड ने कतर को 2-0 से हरा दिया। ग्रुप A के सभी मैच खत्म हो चुके हैं। इस ग्रुप से नीदरलैंड और सेनेगल ने राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया। इक्वाडोर इस ग्रुप में तीसरे और मेजबान कतर ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहा। प्री-क्वार्टर फाइनल में सेनेगल का मुकाबला 5 दिसंबर और नीदरलैंड का मुकाबला 3 दिसंबर को होगा।
सेनेगल के 3 नंबर जर्सी पहने कालिदौ कौलिबली ने मैच का डिसाइडर दागा।
सेनेगल ने पहले हाफ में बनाई लीड
सेनेगल ने पहले हाफ में मैच का पहला गोल दागा और लीड बनाई। गोल, टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी इस्माइला सार ने 45+1वें मिनट में किया। उन्होंने पेनाल्टी ली। पेनाल्टी लेते समय सार ने स्लो रनअप लिया और चतुराई से गोलकीपर को झांसा देते हुए बाॅटम राइट कार्नर में बॉल को शूट किया। गोलकीपर अपनी ही जगह पर खड़े रह गए।
सेनेगल के इस्माइला सार ने वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल स्कोर किया।
67वें मिनट में इक्वाडोर ने स्कोर लाइन की बराबर
67वें मिनट में इक्वाडोर के मोइसेस कैइडो ने गोल मारा। इसके बाद स्कोर लाइन 1-1 से बराबर हो गई। मोइसेस कैइडो ने काॅर्नर का फायदा उठाते हुए हेडर लिया और बॉल नेट के अंदर पहुंचा दी।
मोइसेस कैइडो ने इक्वाडोर की तरफ से इकलौता गोल मारा।
सेनेगल के कालिदौ कौलिबली ने दागा विजयी गोल
70वें मिनट में कालिदौ कौलिबली ने सेनेगल के लिए विजयी गोल दागा। सेनेगल के खिलाड़ी इद्रिसा गुये ने फ्री किक ली। उन्होंने बॉल को बॉक्स के अंदर पहुंचाया और कौलिबली ने हवा में ही शानदार किक मार कर गोल दागा।
70वें मिनट में सेनेगल के कालिदौ कौलिबली ने हाफ वॉली स्कोर की।
सेनेगल ने खेला अटैकिंग फुटबॉल
सेनेगल पूरे मैच में इक्वाडोर पर हावी रहा। जहां इक्वाडोर ने बॉल को अपने पास ज्यादा रखा। वहीं, कम समय बॉल रखने के बावजूद सेनेगल ने 14 शॉट गोल की तरफ मारे। उन्होंने पूरी तरह इक्वाडोर पर प्रेशर बनाए रखा। इसके साथ ही सेनेगल ने 6 काॅर्नर लिए और इक्वाडोर ने 3 कॉर्नर लिए। इक्वाडोर ने मैच में कुल 23 फाउल किए, जिसका उन्हें नतीजा भुगतना पड़ा। 23 में से 1 फाउल की वजह से ही सेनेगल को गोल करने का मौका मिला।
अब देखिए ग्रुप A का पाॅइंट्स टेबल
(4-3-2-1)इक्वाडोर और सेनेगल की स्टार्टिंग इलेवन दीया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.