कराची टेस्ट के टेस्ट दूसरे दिन इंग्लैंड 354 पर ऑलआउट: दोनों टीमों के कप्तान हुए रनआउट; अबरार-नौमान को 4-4 विकेट
कराची3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 354 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने से पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी। स्टंप्स तक पाकिस्तान का स्कोर 21/0 है। अब्दुल्लाह शफीक (14) और शान मसूद (3) रन बनाकर नाबाद हैं।
दूसरे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 50 रनों की बढ़त बनाई। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का लगातार तीसरा शतक है। मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के कप्तान रन आउट हुए। पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 78 पर और दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 26 रन बनाकर रनआउट हुए।
इंग्लैंड के ऑली पोप ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
हैरी ब्रूक का शतक
इंग्लैंड ने दूसरे दिन पहली पारी में 7/1 से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पहली पारी में शतक जमाया। उन्होंने 150 बॉल पर 111 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान दौरे पर लगातार तीसरे मैच में शतक जमाया। ब्रूक के अलावा जैक क्राॅले 0, बेन डकेट 26, ऑली पोप 51 और कप्तान बेन स्टोक्स 26 रन बनाकर आउट हुए। रेहान अहमद ने 1 रन बनाया। बेन फोक्स 64, मार्क वुड 35 और ओली रोबिनसन 29 रन बनाकर आउट हुए। जैक लीच 9 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 111 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पाकिस्तान के नौमान-अबरार को 4-4 विकेट
रविवार को कराची में स्पिनर्स का जादू चला। नौमान अली और अबरार अहमद को 4-4 विकेट मिले। नौमान ने बेन डकेट, जो रूट, बेन फोक्स और रेहान अहमद के विकेट लिए। जबकि अबरार ने जैक क्राॅले, ऑली पोप, मार्क वुड और ऑली रॉबिनसन के विकेट झटके। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने अपने डेब्यू टेस्ट में 1 विकेट लिया।
रूट का गोल्डन डक
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट खाता नहीं खोल सके। वे पहली ही बॉल पर आउट हो गए। उन्हें पाकिस्तान के गेंदबाज नौमान अली ने आउट किया। पहली बॉल पर रूट ने फ्रंटफुट डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले के किनारे से लग कर आगा सलमान के हाथों में चली गई।
खाता नहीं खोल सके जैक क्रॉले
पहले दिन ही इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी थी । दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 ओवर में 7 रन पर एक विकेट खो दिया। ओपनर जैक क्रॉले 5 बॉल खेलकर अबरार अहमद का शिकार हुए। LBW होने से पहले क्रॉले अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
अजहर अली खेल रहे आखिरी टेस्ट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली अपने करियर का आखिरी क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। तीसरे टेस्ट के पहले ही उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। पाकिस्तान के लिए 97 टेस्ट में अजहर ने 42.51 के औसत से 7142 रन बनाए। इनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक भी आए। इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन की नॉटआउट पारी उनके करियर की बेस्ट पारी रही।
अजहर ने पाकिस्तान के लिए 53 वनडे भी खेले। इनमें 36.90 के औसत से 1845 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 12 अर्धशतक निकले। वह पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं कर सके।
पाकिस्तान के अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.