ICC मेंस टी-20 प्लेयर ऑफ ईयर बने सूर्यकुमार: ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ ईयर बने हैं। वे यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को यह घोषणा की। ICC के इस खिताब के दावेदारों में इंग्लिश बल्लेबाज सैम करन, पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रजा भी थे।
सबसे पहले ग्राफिक में देखिए इस टाइटल के दावेदार…
अब जानते हैं सूर्यकुमार का 2022 में टी-20 परफॉर्मेंस
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 189.9 रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में 239 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने में मामले में वे तीसरे नंबर पर रहे थे। विराट कोहली 296 रन बनाकर टॉप पर थे। सूर्या ने टूर्नामेंट में 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी।
अब देखिए सूर्या का 2022 में ओवरऑल परफॉर्मेंस
साल 2022 में टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
सूर्यकुमार साल-2022 में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी हैं। उन्होंने 31 मैचों में 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। इनमें दो सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
वहीं, वह किसी एक साल में इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी है। उनसे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे।
वहीं, सूर्या ने 2022 में 68 टी-20 छक्के भी जड़े। जो एक साल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 189.9 रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में 239 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने में मामले में वे तीसरे नंबर पर रहे थे। विराट कोहली 296 रन बनाकर टॉप पर थे। सूर्या ने टूर्नामेंट में 3 हाफ सेंचुरी लगाई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.