एशियन गेम्स ओलंपिक 2024 के लिए हॉकी क्वालीफाइंग इवेंट होंगे: FIH अध्यक्ष ने दी जानकारी, इस साल सितम्बर में होगा टूर्नामेंट
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) के अध्यक्ष इकराम तैयब ने रविवार को बताया कि इस साल होने वाले एशियन गेम्स होंगे और वह 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग इवेंट होंगे। एशियन चीन के हांगझोउ में होने थे, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया। अब इसी शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक गेम्स आयोजित होने वाले हैं।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद दी जानकारी
तैयब, इस समय हांग्जो एशियन गेम्स की कॉर्डिनेशन कमिटी का हिस्सा है जिसके चीफ भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व सेक्रेटरी जनरल और एशिया के वर्तमान ओलिंपिक काउंसिल के चीफ रणधीर सिंह है।
तैय्यब ने रविवार को हुए एफआईएच मेंस वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एशियन गेम्स इस साल जरूर होंगे। इस साल मार्च में हम हांग्जो में बैठक करेंगे। 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक में एशियन गेम्स क्वालीफायर होंगे।
एशियन गेम्स आम तौर पर ओलिंपिक क्वालिफायर होते है, लेकिन पिछले साल एशियन गेम्स स्थागिर होने के कारण इसका ओलिंपिक क्वालीफाइंग इवेंट होने पर संशय बना हुआ था।
2018 एशियन गेम्स मे जापान ने मेंस और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड जीता था।
ओलिंपिक में खेलेंगी 12 टीमें
क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के अनुसार मेंस और विमेंस में 12-12 टीमें पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेंगी। मेजबान देश फ्रांस को दोनों वर्गों में डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिलेगा। वहीं
अफ्रीका, पैन अमेरिका, एशिया, यूरोप और ओशिनिया कांटिनेंट के चैंपियंस को डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिलेगा। बची 6 जगहों के लिए FIH दो ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट आयोजित करेगा, जिसमें दो ग्रुप में 8-8 टीमें (कुल 16 टीमें) शामिल होंगी, जो 2024 की शुरुआत में आयोजित की जाएंगी।
किस कॉन्टिनेंट से खेलेंगी कितनी टीमें
कॉन्टिनेंट से टीमों का चयन 31 जनवरी 2023 को जारी होने वाली रैंकिंग के आधार पर होगा। कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बेस पर क्वालिफायर मुकाबलों के लिए टीमों को बुलाया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.