जब अश्विन ने खींचे शमी के कान: राहुल ने लपका फ्लाइंग कैच, सिराज की गेंद पर वार्नर चोटिल; दिल्ली टेस्ट के टॉप मोमेंट्स
दिल्ली11 मिनट पहले
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरने के बाद इस तरह मोहम्मद शमी के कान खींचे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुक्रवार को पहले दिन का खेल हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई और दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए।
5 दिनी मुकाबले के पहले दिन कई मजेदार मोमेंट देखने को मिले। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कान खींचते नजर आए, तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पुजारा के 100वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से पुराना हिसाब चुकता किया। वहीं, केएल राहुल ने ख्वाजा का कमाल का कैच लपका। इस स्टोरी में आप पहले दिन के कुछ ऐसे ही रोमांचक मोंमेंट दोबारा देखेंगे…
सबसे पहले कुछ फोटोज में देखते हैं पुजारा के 100वें टेस्ट के खास लम्हे..
100वें टेस्ट पर मैच से ठीक पहले BCCI ने पुजारा को सम्मानित किया।
पुजारा को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का यह 100 मैच है, पुजारा सौ मैच खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर हैं। मैच शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा का सम्मान किया गया। भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पुजारा को स्पेशल टेस्ट कैप सौंपी। पुजारा के साथ इस मौके पर उनका परिवार भी मौजूद था। चेतेश्वर पुजारा के पिता, उनकी वाइफ और बेटी भी सम्मान के दौरान उनके साथ थे।
गावस्कर ने कहा – मैं उम्मीद करता हूं कि पुजारा अपने 100वें टेस्ट में शतक मारने वाले बल्लेबाज बने। पुजारा को दोनों टीम के प्लेयर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
100वें टेस्ट पर पुजारा को मेमोरियल टेस्ट कैप गिफ्ट करते पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर।
सिराज ने कर दी वार्नर पर बाउंसर्स की बौछार
पुजारा के 100वें टेस्ट के मौके पर भारत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कंगारुओं से 2 साल पुराना हिसाब चुकता कर लिया। सिराज ने दिन की शुरुआत से ही डेविड वॉर्नर पर बाउंसर्स की बौछार कर दी। 10वें ओवर की एक बॉल वॉर्नर के हेलमेट तो दूसरी बॉल दाएं हाथ की कोहनी में लगी।
इसके बाद कंगारी टीम के फिजियो ने उनका ट्रीटमेंट भी किया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वार्नर सिराज की आग उगलतीं गेंदों से बचते नजर आए। याद दिला दें कि 2 साल पहले सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने पुजारा को 11 बार चोटिल किया था। उसके बाद भी पुजारा चट्टान की तरह क्रीज पर डटे रहे। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब सिराज ने इसी तरह बाउंसर फेंक वार्नर को चोटिल किया।
कोहनी पर बॉल लगने के बाद वार्नर का ट्रीटमेंट करते ऑस्ट्रेलियाई फिजियो।
बॉल लगने के बाद वार्नर मैदान पर गिर पड़े थे। लेकिन, फिर उठ खड़े हुए और बैटिंग शुरू की।
जब अश्विन ने पकड़े शमी के कान
मामला 75वें ओवर का है, जब मोहम्मद शमी ने नाथन लायन को बोल्ड कर दिया। तब रविचंद्रन अश्विन मजाकिया लहजे में मोहम्मद शमी के कान खींचते नजर आए, क्योंकि शमी के विकेट के साथ अश्विन के 5 विकेट लेने की संभावनाएं खत्म हो गईं। जब शमी ने विकेट लिया तब तक अश्विन तीन विकेट ले चुके थे।
मोहम्मद शमी के कान खींचते हुए रविचंद्रन अश्विन।
केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच
ऑस्ट्रेलियाई पारी का 46वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे, सामने उस्मान ख्वाजा थे। जडेजा की बॉल पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप खेला। तभी कवर्स पर खड़े केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाते हुए कमाल का कैच पकड़ लिया।
राहुल ने कमाल का कैच पकड़कर ख्वाजा को 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।
स्टेडियम में घुसा फैन, सिक्योरिटी ने पीटा तो शमी ने बचाया
मैच के दौरान एक फैन मैदान के अंदर घुस गया। वह काफी मशक्कत के बाद पकड़ में आया। ऐसे में सुरक्षाकर्मी उसे मैदान पर ही मारने लगे। ऐसे में पास में फील्डिंग कर रहे मोहम्मद शमी ने सुरक्षा कर्मियों को ऐसा करने से रोका।
फैन को उठाकर मैदान से बाहर ले जाते सुरक्षाकर्मी।
नो-बॉल ने हैंड्सकॉम्ब को बचाया
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी विकेट के रूप में मैथ्यू कुह्नमैन के साथ खेल रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब को रवींद्र जडेजा ने कैच आउट करा दिया, लेकिन अंपायर ने नो-बॉल का इशारा कर दिया। उसके बाद हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रवींद्र जडेजा का पैर इस तरह पॉपिंग क्रीज के बाहर जा रहा था। इसी बॉल पर हैंड्सकॉम्ब कैच आउट हो गए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.