IPL में आज का दूसरा मैच GT v/s RR: पिछले सीजन की फाइनलिस्ट हैं दोनों, हिसाब बराबर करने उतरेगी राजस्थान; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
अहमदाबाद18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ये दोनों टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट रही थीं। फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
आज जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो राजस्थान की नजरें उस हार का बदला लेने पर होगी। वहीं दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
इस सीजन में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन
राजस्थान का इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे पिछले चार मैचों में तीन में जीत और एक में हार मिली है। राजस्थान ने इस सीजन की शुरुआत जीत से की थी, उसने पहले मैच में हैदराबाद को हराया था। उसके बाद दिल्ली और चेन्नई को हराया। इकलौती हार उसे पंजाब के खिलाफ मिली।
गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और एडम जंपा हो सकते हैं। इनके अलावा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डीकल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
इस सीजन में गुजरात का पांचवां मैच
गुजरात का भी इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे भी पिछले चार मैचों में तीन जीत और एक हार मिली है। गुजरात ने इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई को हराया था। उसके बाद उसने दिल्ली और पंजाब को हराया। टीम को इकलौती हार कोलकाता के खिलाफ मिली, जब रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के लगाकर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली थी।
राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, जेशुआ लिटिल और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राहुल तेवतिया जैसे स्टार खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
गुजरात के खिलाफ अपने तीनों मैच हारी है रॉयल्स
गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम सभी को चौंकाते हुए चैंपियन बनी थी। तब दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुई थीं। तीनों ही मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली थी।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटर के लिए मददगार साबित हो सकती है। यहां पर आउटफील्ड काफी तेज होने के कारण भी रन बनाने में आसानी होता है। हालांकि शुरुआत में गेंदबाज भी कुछ फायदा उठा सकते हैं। मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स को थोड़ा बहुत मदद मिलना शुरू हो जाती है। इस स्टेडियम में टीमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करती है, क्योंकि बाद में गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलने लगती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन अहमदाबाद का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। अहमदाबाद में रविवार का टेम्परेचर 40 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फरेरा, एडम जंपा और जो रूट।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेशुआ लिटिल, और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा।।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.