50वें जन्मदिन पर सचिन को SCG ने दिया सम्मान: तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम पर रखे गए मैदान के गेट
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
24 अप्रैल के दिन सचिन का बर्थडे आता है और इसी दिन 1993 में लारा ने SCG में अपनी 30वीं सेंचुरी पूरी की।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) ने सोमवार को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम पर गेट के सेट का अनावरण किया।
SCG ने आज का दिन इसलिए चुना क्योंकि, आज सचिन का जन्मदिन था। साथ ही इसी दिन यानी 24 अप्रैल के दिन 1993 में लारा ने अपनी 30वीं सेंचुरी भी स्कोर की थी।
दोनों प्लेयर डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलन डेविडसन और न्यूसाउथ वेल्स के खिलाड़ियों के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड द्वारा सम्मान पाने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए है। उन्होंने 277 रन की पारी खेली थी।
इन्ही गेट से खिलाडी करेंगे प्रवेश
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, खिलाडी तेंदुलकर और लारा मैदान में प्रवेश करेंगे। गेट पवेलियन और डॉन ब्रॅडमन स्टैंड्स के बीच है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सचिन का पसंदीदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन ने कहा था कि, भारत के बाहर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड उनका पसंदीदा स्टेडियम है।
सचिन ने गेट पर कहा कि, सैंडी से मेरी कई यादें जुडी हुई है। तब से जब मैं 1991-92 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया गया था। गेट का नाम मेरे और लारा के नाम पर होगा बहुत बड़े सम्मान की बात है।
सम्मान पा कर खुश हूं – लारा
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने कहा कि सिडनी खुश हूं। मुझे लगता है कि इस समय सचिन भी बहुत खुश होंगे। मेरी सिडनी से बहुत यादें है। मैं परिवार के साथ अक्सर छुट्टियों में ऑस्ट्रेलिया जाता रहता हूं।
इन्होंने किया अनावरण
गेट्स का अनावरण, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के अध्यक्ष रॉड मैकगॉच ने किया। उनके साथ CEO केरी माथेर के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉक्ले भी मौजूद थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.