राशिद खान ने स्लाइडिंग कैच पकड़ा: IPL में पहली बार टॉस के दौरान दो भाई आमने-सामने, क्रुणाल ने हार्दिक का कैच पकड़ा; देखें मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- For The First Time In IPL Two Brothers Came Together In The Toss, Krunal Caught Hardik’s Catch; View Moments
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में रविवार को गुजरात टाइटंस में लखनऊ सुपरजायंट्स को 56 रन से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सके।
मैच में टाॅस के दौरान पंड्या ब्रदर्स साथ दिखे। वहीं, राशिद ने शानदार स्लाइडिंग कैच लिया।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनके मैच पर इम्पैक्ट को इस खबर में हम जानेंगे…
पंड्या ब्रदर्स टाॅस में एक दूसरे के सामने दिखे
पंड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या टॉस के दौरान एक दूसरे के सामने नजर आए। दरअसल केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल लखनऊ की कप्तानी कर रहे है। इसलिए टॉस के दौरान लखनऊ की ओर से क्रुणाल आए। IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ कप्तानी करते हुए मैच खेला। टॉस के बाद पंड्या ब्रदर्स ने एक दूसरे को गले लगाया।
पंड्या ब्रदर्स से पहले हंसी-मजाक करते नजर आए।
हार्दिक ने उछाला, क्रुणाल जीते।
क्रुणाल पंड्या ने हार्दिक का कैच लिया
16वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहसिन की गेंद पर हार्दिक पंड्या कवर ड्राइव लगाया। 122 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी स्पीड पर हार्दिक पंड्या ने पावरफुल शॉट खेला। कवर पर उनके भाई क्रुणाल पंड्या खड़े थे। उनके पास 152 की स्पीड से बॉल आई और 0.9 सेकड़ ने रिएक्शन टाइम के साथ उन्होंने अपने ही भाई हार्दिक का शानदार कैच पकड़ा।
क्रुणाल ने हार्दिक का कैच लिया।
हार्दिक आउट होने के बाद क्रुणाल को देख हंसते हुए पवेलियन लौटे।
कैच लेने के बाद सेलिब्रेट करते लखनऊ के प्लेयर्स।
राशिद ने पहले मायर्स का कैच छोड़ा, फिर बाद में पकड़ा
गुजरात के राशिद खान ने लखनऊ के खिलाडी काइल मेयर्स का पहले कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने ही नौवें ओवर में उनका कैच पकड़ कर उन्हें आउट किया। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पंड्या की बॉल पर काइल मेयर्स ने हवा में शॉट खेला। लेकिन, राशिद ने उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद मोहित शर्मा की गेंद पर नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर मेयर्स ने पल शॉट खेला। इस पर राशिद 26 मीटर दूर से दौड़ते हुए आए और स्लाइडिंग कैच पकड़ा।
राशिद ने स्लाइडिंग कैच लिया।
अब देखें मैच से जुड़े कुछ फोटोज …
ऋद्धिमान साहा ने 43 में 83 रन की पारी खेली।
मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते पंड्या ब्रदर्स।
मैच के दौरान डेविड मिलर ने अपने साउथ अफ्रीकी दोस्त क्विंटन डी के जूते का फीता बांधा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.