KKR Vs PBKS फैंटेसी इलेवन: शिखर धवन पंजाब के टॉप रन स्कोरर, लिविंगस्टोन और रिंकू सिंह दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया जा सकता है।
- गुरबाज 7 मैचों में 144 की स्टाइक रेट से 183 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
बैटर्स
बल्लेबाजी में धवन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह और लियाम लिविंगस्टोन को चुना जा सकता है। चारों ही बैटर्स की टेक्नीक शानदार है, जो कोलकाता की पिच पर अहम रहेगी।
- शिखर धवन पंजाब के टॉप रन स्कोरर है। 7 मैच में 58.40 की औसत से 292 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। स्ट्राइक रेट भी 196 का है।
- राणा मैच पलटने में माहिर हैं। सेट होने के बाद बड़ा स्कोर बनाते हैं। 10 मैचों में 275 रन बना चुके हैं। कोलकाता के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
- रिंकू 10 मैचों में 52.67 की औसत से 316 रन बना चुके हैं। वह 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रैट 148.36 का रहा है।
- लियाम लिविंगस्टोन ने 5 मैचों में 39.25 की औसत से 157 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 163.54 का रहा है। वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर मेंआंद्रे रसेल, सिकंदर रजा और सैम करन को लिया जा सकता हैं।
- रसेल आक्रामक बल्लेबाज हैं। 10 मैचों में 166 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी अपने खाते में डाल चुके हैं।
- सिकंदर रजा फॉर्म में है। 6 मैच में बैट से 128 रन निकाले है। वहीं, 3 विकेट भी ले चुके है।
- सैम करन टॉप प्लेयर्स में से है। पूरे 4 ओवर फेंकते है। इस सीजन 10 मैच में 192 रन बना चुके है। साथ ही 7 विकेट भी हासिल किए है।
बॉलर
बॉलर में वरुण सिंह, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाड़ा को ले सकते है।
- वरुण अपनी मिस्ट्री स्पिन से पंजाब के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं। अब तक 10 मैचों में उन्होंने 7.99 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।
- अर्शदीप सिंह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। 10 मैच में 9.80 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट ले चुके हैं।
- कगिसो रबाडा शुरूआती ओवर में विकेट लेते है। अब तक 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुने
नीतीश राणा को कप्तान चुन सकते है। इस सीजन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन को उपकप्तान चुना जा सकता है।
नोट : सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.