जिम्बाब्वे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन रेस से बाहर: स्कॉटलैंड ने 31 रन से हराया; अब एक स्पॉट के लिए स्कॉटलैंड के साथ नीदरलैंड रेस में
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC ODI World Cup Qualifiers Super Sixes Points Table: Zimbabwe Knocked Out After Scotland Loss
बुलवायो6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्काटलैंड के माइकल लीस्क ने 48 रन बनाए और 2 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर हो गया। मंगलवार को बुलवायो में स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया।जिम्बाब्वे ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 234 रन बनाए। जवाब में जिमबब्वे 41.1 ओवर में 203 रन बना कर ऑलआउट हो गया।
वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने के लिए जिम्बाब्वे जीतना जरूरी था। पूरे 5 मैच खेलने के बाद अब जिम्बाब्वे पॉइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर आ गया। वहीं, 4 मैच खेलने के बाद स्कॉटलैंड पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है। स्कॉटलैंड के अलावा नीदरलैंड वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन की रेस में बना हुआ है। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड एक दूसरे के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलेंगे।
मैच रिपोर्ट ….
छोटी पारियों ने स्कोर तक पहुंचाया
स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी की। क्रिस्टोफर मैकब्रिज और मैथ्यू क्रॉस ओपनिंग करने उतरे। मैकब्रिज 28 रन और कोर्स 38 रन बना कर आउट हुए। दूसरी और ब्रैंडन मैमुल्लेन 34 और जॉर्ज मुन्से 31 रन बना कर पवेलियन लौटे। कपटकन रिक्त बैरिंगटन 7 रन ही बना सके। वहीं, टॉमस मैकिनतोश 13 रन बना कर आउट हुए।
लोअर आर्डर पर माइकेल लीस्क आए और उन्होंने 34 गेंद में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, क्रिस ग्रीव्स 1 रन बना कर पवेलियन लौटे। मार्क वाट ने 15 गेंद में 21 रन बना कर स्कोर 234 तक पहुंचाया। 8 विकेट के नुकसान पर स्कॉटलैंड ने 234 रन स्कोर किए।
जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स को 3 विकेट मिले। वहीं तेंदई चतारा को 2 और रिचर्ड नगरवा को 1 सफलता मिली।
जिम्बाब्वे का ओपनिंग आर्डर फेल
जिम्बाब्वे का ओपनिंग आर्डर पूरी तरह फेल रहा। ओपनिंग करने उतरे जॉयलॉर्ड पहली ही बॉल पर आउट हो गए। वहीं उनके साथ कप्तान क्रैग एर्विन 2 रन बना कर पवेलियन चलते बने। इनोसेंट कइया 12 और सीन विलियम्स भी 12 ही बना सके। मिडिल आर्डर में सिकंदर रजा ने 34 रन बनाए। वहीं, रयान बर्ल ने 83 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद वेस्ली मधेवरे 40 रन बना कर पवेलियन लौटे। इनके आउट होते ही विकेट गिरते गए और टीम 203 रन पर ऑलआउट हो गए।
स्कॉटलैंड के सभी बॉलर्स ने विकेट लिए। क्रिस सोल को 3 विकेट मिले। वहीं, ब्रैंडन मैक्मुलेन और माइकल लीस्क को 2-2 विकेट मिले। सफयान शरीफ, मार्क वाट और क्रिस ग्रीव्स को 1-1 विकेट मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.