श्रीलंका CWC क्वालिफायर में अजेय रहा: आखिरी सुपर-6 मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, फाइनल में नीदरलैंड से सामना
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC CWCup Qualifier West Indies Vs Sri Lanka Maheesh Theekshana Keacy CartyPathum Nissanka Dimuth Karunaratne
हरारे15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंकाई की ओपनर पथुम निसंका ने करियर की तीसरी फिफ्टी जमाई, जबकि उनका साथ देने उतरे दिमुत करुणारत्ने ने अर्धशतकीय पारी खेली।
श्रीलंका ने CWC क्वालिफायर में अपना विजयी अभियान जारी रखा है। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी सुपर-6 मुकाबले में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया।
इस टूर्नामेंट में यह श्रीलंकाई टीम की 7वीं टीम है। टीम ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। फाइनल में दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम का सामना 9 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड से होगा।
इसी मैदान पर शुक्रवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैरेबियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 243 रन बनाए। 244 रन का टारगेट श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 44.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया। ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपने कोटे के दस ओवर की गेंदबाजी में 34 विकेट लेकर 4 विकेट हासिल किए।
आगे पढ़िए पूरी मैच रिपोर्ट…
81 रन पर पवेलियन लौट गए थे 5 बैटर
टॉस हारकर खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 36 के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां ओपनर ब्रैंडन किंग (10 रन) को महीश तीक्षणा ने बोल्ड कर दिया। उसके बाद शरमार्ह ब्रूक्स 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें भी तीक्षणा ने ही आउट किया। 2 रन के स्कोर पर ही तीक्षणा ने कप्तान शाई होप को भी आउट किया। ऐसे में टीम का टॉप और मिडिल ऑर्डर दवाब में आ गया। टीम ने 81 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
ऐसे में कीसी कार्टी ने 87 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम में रोमारियो शेफार्ड ने 26 और केविन सिंक्लेयर ने 25 रन का योगदान देकर टीम का स्कोर 243 रन तक पहुंचाया।
तीक्षणा ने झटके चार विकेट
श्रीलंकाई टीम की ओर से ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। दासुन हेमंता को दो सफलताएं मिली। एक-एक विकेट दिलशान मदुशंका, दासुन शनाका, मथीश पथिराना और सहान अरच्चिगे को मिला।
निसंका का तीसरा शतक, करुणारत्ने ने फिफ्टी जमाई
244 का टारगेट चेज करते हुए श्रीलंकाई की ओपनर पथुम निसंका ने करियर की तीसरी फिफ्टी जमाई, जबकि उनका साथ देने उतरे दिमुत करुणारत्ने ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों के बीच 201 गेंद पर 190 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। निसंका ने 104 और करुणारत्ने ने 83 रन की पारी खेली। कुसल मेंडिस ने नाबाद 34 और सधीरा समरविक्रम ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज की ओर से केविन सिंक्लेयर और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.