एशेज सीरीज चौथा टेस्ट… पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर आउट, लंच तक पहली पारी में कंगारूओ का स्कोर 107/2
मैनचेस्टर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टुअर्ट ब्राॅड 600 टेस्ट विकेट से एक विकेट दूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दो विकेट गंवा कर 107 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (33*) और मार्नस लाबुशेन (29*) नाबाद है।
ब्राॅड ने ख्वाजा को आउट किया
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने उतरे। उस्मान ख्वाजा महज 3 रन बना कर स्टुअर्ट ब्राॅड की बाॅल पर आउट हो गए। ब्राॅड ने पांचवें ओवर की आखिरी बाॅल पर फुल लेंथ बाॅल फेंकी जो ख्वाजा पैड पर लगी। अंपायर ने LBW आउट दिया। ख्वाजा ने रिव्यू लिया, लेकिन असफल रहे।
इसके बाद डेविड वार्नर 32 रन बना कर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने चलता किया।
एशेज 2022 के चौथे टेस्ट में भी ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया था।
क्रिस वोक्स ने डेविड वार्नर को 15वें ओवर में आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई स्पिनर नहीं
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पिनर नहीं खिलाया गया। पिछले मुकाबले में चोटिल नाथन लायन की जगह आए टाॅड मर्फी को भी ड्राॅप कर दिया गया। उनकी जगह कैमरून ग्रीन को मौका मिला है। दूसरी ओर स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रुक, जो रूट, बेन स्टोक्स (सी), जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.