टी-20 वर्ल्ड कप 2024…पपुआ न्यू गिनी ने किया क्वालिफाई: 15 टीमें हुईं पक्की, 5 का बर्थ खाली; पहली बार 20 टीमें लेंगी हिस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पपुआ न्यू गिनी ने फिलीपींस को 100 रनों से हराया।
पपुआ न्यू गिनी (PNG) ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर में शुक्रवार को खेले गए मैच में PNG ने फिलीपींस को 100 रनों से हराया।
इंटरनेटशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 2024 टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। टी-20 वर्ल्ड कप का यह 9वां एडिशन होगा। अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए अब तक कुल 15 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ पांच टीमों को लिए स्थान खाली है।
बाकी पांच टीमों का फैसला अमेरिका क्वालिफायर, एशिया क्वालिफायर और अफ्रीका क्वालिफायर से होगा। अमेरिका से एक, एशिया और अफ्रीका से दो-दो टीमों को 2024 टी-20 वर्ल्ड में खेलने का मौका मिलेगा।
पपुआ न्यू गिनी ने फिलीपींस को 100 रन से हराया
फिलीपींस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए PNG ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 229 रन बनाया। PNG के लिए टोनी उरा ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। जवाब में फिलीपींस छह विकेट पर महज 129 रन बना सका। PNG ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालिफायर के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
15 टीमों ने किया क्वालिफाई
मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, आयरलैंड,स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।
पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले, 2007 से 2012 तक खेले गए चार वर्ल्ड कप में 12 और 2014 से 2022 तक खेले गए चार वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेती थीं।
इन 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले चार ग्रुप में से टॉप-2 में रहने वाली आठ टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी। इन ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। फिर फाइनल खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.