वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत को दूसरे दिन 7 मेडल: शूटर एश्वर्यप्रताप सिंह और आर्चरी मिक्स्ड टीम को गोल्ड, मेडल टैली में भारत चौथे पर
- Hindi News
- Sports
- FISU World University Games 2023: India’s Medal Winners India Have Won 11 Medals, Five Gold, Two Silver And Four Bronze, And Are Fourth In The Medals Table.
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इवेंट के दूसरे दिन रविवार को भारतीय एथलीटों को 7 मेडल मिले हैं। जिनमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इसके साथ ही भारत मेडल टैली में 5 गोल्ड सहित 11 मेडल के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है।
भारत के लिए रविवार को पहला गोल्ड कंपाउंड मिक्स्ड आर्चरी टीम ने जीता। वहीं दूसरा गोल्ड 50 मीटर राइफल थ्री पोजीसन में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीता।
कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने फाइनल में कोरिया को हराया
रविवार को आर्चरी में कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने फाइनल में कोरिया को हराकर गोल्ड जीता। अमन सैनी और प्रगति की जोड़ी ने कोरिया के सुआ चो और सेउंगह्युन को 157-156 से हराकर पहले स्थान पर रहे। वहीं चीनी ताइपे की मिंग-चिंग लिन और जेड वेई वू की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पुरुष कंपाउंड टीम और महिला कंपाउंड टीम ने भी जीता मेडल
आर्चरी के कंपाउंड में विमेंस टीम को फाइनल में कोरिया से हार कर सिल्वर जीता। वहीं महिला कंपाउंड टीम पूर्वशा, प्रगति और अवनीत को कोरिया की सूइन सिम, सेउंगयुन से 224-229 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय महिला टीम ने कंपाउंड टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जबकि में मेंस टीम भारतीय टीम ने कोरिया को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। संगमप्रीत बींसला, अमन सैनी और ऋष यादव ने कोरिया मिनचांग क्वोन, हाकजिन सिम और सेउंगयुन पार्क को 229-225 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जबकि चीनी ताइपे की मिंग-चिंग लिन, यि-हुआन लो, येन-हुआ सू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारतीय पुरुष ने कंपाउंड राउंड में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
तीरंदाजी के अलावा भारतीयों ने निशानेबाजी में भी 4 मेडल जीते
तीरंदाजी के अलावा मंगलवार को भारतीय शूटरों ने भी 4 मेडल जीते। मेंस में विजयवीर, उदयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह की तिकड़ी ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1729 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता।
जबकि पुरुषों के 50 मीटर राइफल में सूर्य प्रताप, सरताज सिंह और ऐश्वर्या तोमर ने 583 अंको के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं विजयवीर ने 25 मीटर राइफल थी पोजीसन में सिल्वर मेडल जीता। जबकि 50 मीटर राइफल में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने गोल्ड जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.