16 फोटोज में भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20: श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा कैच; मैच के बाद श्रीलंका के प्लेयर्स को टिप्स देते दिखे धवन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Photos Of India Vs Sri Lanka 3rd T20; India Tour Of Sri Lanka 3rd T20 Photos; Photo Gallery | Rahul Chahar Wanindu Hasaranga Dasun Shanaka Shikhar Dhawan
कोलंबोएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका ने भारत को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी। आखिरी टी-20 में श्रीलंकाई टीम ने भारत को बुरी तरह से हराया। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 81 रन ही बना सकी। जवाब में श्रीलंका ने 15वें ओवर में 82 रन बनाकर मैच 7 विकेट से मैच जीत लिया। मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने नीतीश राणा और राहुल चाहर के विकेट लिए। नीतीश को उन्होंने अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट किया। यह कैच शनाका ने एक हाथ से डाइव लगाकर पकड़ा।
वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन पूरी श्रीलंकाई टीम से बात करते दिखे। उन्होंने श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को टिप्स दिए। श्रीलंकाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ऐसे में धवन जैसे सीनियर प्लेयर की टिप्स उन्हें मदद कर सकती है। पहले टी-20 में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को अपना बैट गिफ्ट किया था।
मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को टिप्स देते भारतीय कप्तान शिखर धवन।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका।
वीडियो क्रेडिट : सोनी लिव।
धवन 0 पर पवेलियन लौटे। उनका विकेट तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा को मिला।
देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज के बीच मिस-कम्यूनिकेशन देखने को मिला। बॉल पडिक्कल के पैर से लगकर शॉर्ट फाइन लेग पर गई। जब तक पडिक्कल क्रीज में पहुंचते विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेर दी थीं। हालांकि पडिक्कल को इससे पहले LBW आउट दे दिया था।
5वें ओवर में हसारंगा स्पेशल देखने को मिला। उन्होंने इस ओवर में सैमसन और ऋतुराज को LBW किया।
भुवनेश्वर कुमार 32 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसारंगा ने शनाका के हाथों कैच कराया। उन्होंने कुलदीप यादव के साथ 19 रन की पार्टनरशिप की।
भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे ज्यादा 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच के दौरान हसारंगा के साथ मस्ती करते कुलदीप यादव।
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा का गुरुवार को जन्मदिन था। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट झटके।
हसारंगा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। भारतीय टीम को कम स्कोर पर रोकने के बाद श्रीलंकाई टीम खुश दिखी।
राहुल चाहर ने श्रीलंकाई टीम को 3 झटके दिए।
चाहर ने अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका और सदीरा समरविक्रमा को आउट किया।
चाहर ने फॉलो-थ्रू में अविष्का का शानदार कैच पकड़ा। वीडियो क्रेडिट : सोनी लिव।
श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बधाई देते भारतीय खिला
टी-20 ट्रॉफी के साथ श्रीलंकाई क्रिकेट टीम।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.