संदीप और राहुल के घर वाले बोले-खूब चले लाडले: ओलिंपिक में 20 किलोमीटर की पैदल चाल में बहाया दोनों ने पसीना, घर पर TV से चिपके रहे पड़ोसी
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- Mahendragarh Bahadurgarh Sandeep And Rahul’s Family Said That They Both Sweated While Walking 20 Km In The Olympics, Neighbors Glued To The TV At Home
महेंद्रगढ़/बहादुरगढ़9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओलिंपिक में पैदल चाल में मुकाबला लड़ते बहादुरगढ़ के राहुल रोहिल्ला और महेंद्रगढ़ के संदीप पूनिया। -फाइल फोटो
टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को एक बार फिर महेन्द्रगढ़ के संदीप पूनिया और बहादुरगढ़ के राहुल रोहिल्ला ने खूब पसीना बहाया। अंतिम समय में इस पैदल चाल में दोनों ही काफी पिछड़ गए, लेकिन शुरुआती दौर में संदीप ने मैडल की उम्मीद को आधे घंटे तक जगाए रखा। राहुल रोहिल्ला भी एक समय काफी आगे चल रहे थे, लेकिन अंतिम 3 किलोमीटर की चाल में वह भी पीछे छूट गए। वहीं दोनों के परिवारों को किसी भी तरह का मलाल नहीं है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए मेडल लाने के लिए हर संभव कोशिश की। संदीप पूनिया के गांव सुरेहती व राहुल के घर बहादुरगढ़ में दोनों जगह लोग करीब डेढ घंटे तक चली इस स्पर्धा के बीच टीवी स्क्रीन में नजरें गड़ाए बैठे रहे। दोनों ही खिलाड़ी 20 किलोमीटर लंबी पैदल चाल स्पर्धा का हिस्सा थे।
संदीप पूनिया के घर पर टीवी पर पैदल चाल का मुकाबला देखते लोग।
महेन्द्रगढ़ के गांव सुरेहती निवासी संदीप पूनिया इससे पहले रियो ओलंपिक-2016 में हिस्सा लिया था, जिसमें वह 33वें नंबर पर रहे थे। इस बार उन्हें मेडल की पूरी उम्मीद थी। इसी उम्मीद के साथ संदीप ने पैदल चाल शुरू की। शुरुआती आठ किलोमीटर तक संदीप चीन के खिलाड़ी के साथ बराबर कदमताल करते रहे, लेकिन उसके बाद ऐसे पिछड़े की दोबारा वापसी ही नहीं हुई। इसी प्रकार राहुल रोहिल्ला शुरुआत में काफी पीछे थे, लेकिन बाद में उन्होंने कदम तेजी के साथ बढ़ाए और एक बार तो वह सातवें नंबर तक पहुंच गए, लेकिन वे भी अंतिम पांच किलोमीटर की दौड़ में काफी पिछड़ गए।
दोनों ही परिवारों को अपने बेटे पर गर्व
संदीप पूनिया और राहुल रोहिल्ला भले ही पदक लाने से चूक गए, लेकिन उनके परिवारों को किसी तरह का कोई मलाल नहीं है। संदीप बेहद गरीब परिवार से है। उनके पिता प्रीतम सिंह बकरी चराने के साथ ही खेत में मजदूरी करते है। वहीं राहुल रोहिल्ला के पिता इलेक्ट्रिशियन है। दोनों ने ही कहा कि हमें गर्व है कि हमारे बेटों ने मेडल लाने के लिए खूब पसीना बहाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.