BCCI अध्यक्ष मिलेंगे PCB अध्यक्ष: रमीज राजा बोले- पाकिस्तान ने 2024-25 में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तारीखें बचा कर रखी हैं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sourav Ganguly Rameez Raja | BCCI President Sourav Ganguly Pakistan PCB Chief Meeting In Dubai Update
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा दुबई में चल रही ICC बैठक के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष (BCCI) सौरव गांगुली से मुलाकात करेंगे। वह उनसे भारत से साथ बाईलैटरल सीरीज के साथ ही 4 देशों की टी-20 नेशन सुपर सीरीज और एशिया कप को लेकर भी बात करेंगे। राजा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से दर्शकों को दूर रखना सही नहीं है।
राजा ने कहा कि पाकिस्तान ने 2024-25 में भारत के खिलाफ बाईलैटरल सीरीज के लिए तारीखें बचा रखी हैं। हम चाहते हैं कि राजनीति को क्रिकेट से दूर रखा जाए। दर्शकों को भारत-पाक के बीच क्रिकेट देखने से वंचित करना सही नहीं है।
टी-20 नेशन सुपर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार
टी-20 नेशन सुपर सीरीज के लिए चार देशों में पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की टीम शामिल होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रस्तावित सीरीज के लिए हामी भर दी है। जबकि, भारत और इंग्लैंड के जवाब का पाकिस्तान को इंतजार है। PCB को उम्मीद है कि बैठक में वह अन्य देशों को इस सीरीज के लिए समझा पाने में सफल होंगे। चूंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरान किया है। इसका सफल आयोजन किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे पर पाकिस्तान के साथ टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़े थे
भारत और पाकिस्तान ने पिछले साल अक्टूबर में UAE में हुई टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान लीग मैच में एक-दूसरे से भिड़े थे। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की टिकट कुछ ही घंटों में सेल हो गई थी।
2013 से भारत और पाकिस्तान के बीच बाईलैटरल सीरीज नहीं
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक कारणों की वजह से 2013 के बाद से कोई बाईलैटरल सीरीज नहीं हुई है। पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का दौरा किया। इस दौरे पर पाकिस्तान ने भारत के साथ 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। टी-20 सीरीज ड्रॉ रही थी, जबकि वनडे सीरीज पाकिस्तान ने जीती थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.