BCCI करेगा छप्पर फाड़ कमाई: IPL ब्रॉडकास्ट राइट्स को लेकर फिर टकरा सकती हैं अमेजन और रिलायंस, 40 हजार करोड़ तक जा सकती है बोली
- Hindi News
- Business
- IPL Broadcast Rights Cost 2022; Amazon, Mukesh Ambani Reliance Industries
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेजन और रिलायंस इंडस्ट्रीज में फ्यूचर ग्रुप में निवेश और उसे खरीदने को लेकर दोनों के बीच काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिला है और मामला कोर्ट है। अब इन कंपनियों में IPL के ब्रॉडकास्ट राइट्स लेनी की होड मची हुई है। IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर अमेजन और रिलायंस आमने-सामने आ सकती हैं। ब्रॉडकास्टिंग राइट्स किसे मिलेंगे इसका फैसला मार्च के आखिर या अप्रैल की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
2023 से 2027 तक 5 साल के लिए दिए जानें हैं राइट्स
मीडिया सोर्स के अनुसार 2023 से 2027 तक 5 साल के लिए भारतीय बोर्ड को इस लीग के ब्रॉडकास्ट राइट्स के एवज में 40 हजार करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। BCCI ने 2018 से 2022 तक के लिए ये राइट्स 16,347.50 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया को बेचा था। स्टार इंडिया की पैरेंट कंपनी वाल्ट डिज्नी है। वह अमेरिकी कंपनी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अमेजन और रिलायंस, सोनी ग्रुप और वॉल्ट डिज्नी से IPL के 5 साल के एक्सलूसिव TV और डिजिटल ब्रॉडकास्ट राइट्स को लेकर मुकाबला करेंगी।
इससे बढ़ेगा कॉम्पिटिशन
अब रिलायंस और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों के IPL राइट्स लेने की होड में शामिल होने कॉम्पिटीशन बढ़ जाएगा। दोनों कंपनियां अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट के लिए भी मुकाबला कर रही हैं। एक ओर अमेजन का प्राइम वीडियो है, तो दूसरी तरफ रिलायंस का जियोTV है। रिलायंस अपने ब्रॉडकास्टिंग जॉइंट वेंचर Viacom18 के लिए भी निवेशकों से बातचीत कर रही है।
अमेजन ने हाल ही में शुरू की है लाइव-स्ट्रीमिंग
अमेजन ने प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर इसने हाल ही में क्रिकेट मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग शुरू की है। हालांकि कंपनी के पास अभी टीवी प्लेटफॉर्म नहीं है। ऐसे में उसे टीवी पार्टनर लाने की जरूरत होगी या वह केवल डिजिटल के लिए बोली लगा सकती है।
BCCI ने कहा कर सकते हैं बंपर कमाई
BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट IPL राइट्स के नए सीजन की बिक्री से बंपर कमाई करने के लिए तैयार है। अगर यह 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए तो आश्चर्यचकित न हों।
वॉल्ट डिजनी को इंडिया और स्टार इंडिया के अध्यक्ष के माधवन ने मीडिया राइट्स के बारे में कहा, ‘हमारे लिए खेल व्यवसाय एक निवेश मोड है और हम भारी निवेश करने से नहीं कतराएंगे। हम आईपीएल सहित सभी अधिकारों के नवीनीकरण पर उत्साहित हैं।’
पिछले साल 35 करोड़ दर्शकों ने देखा IPL
IPL का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों और डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था। पिछले सीजन में लीग मैच की व्यूअरशिप 35 करोड़ (350 मिलियन) दर्शकों तक पहुंच गई थी।
भारत के अलावा 7 देशों में IPL का प्रसारण
भारत के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप के देशों जैसे श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मालदीव में आईपीएल के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ही हैं। ये प्रसारण 7 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में किया जाएगा।
इससे आम आदमी पर क्या असर होगा? अगर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.